MP Politics: क्या कमलनाथ के पीछे जाएंगे 'नाथ' समर्थक? इंदौर से कई बड़े नेताओं को लेकर अटकलें तेज
Kamal Nath News: कमलनाथ के समर्थक माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा है कि मान सम्मान और अपमान किसी नेता को बड़े फैसले लेने के लिए मजबूर कर देता है.
Madhya Pradesh Politics: कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर प्रदेश में सियासी गहमागहमी जारी है. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि उनके कई कट्टर समर्थक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. प्रदेश में बह रही सियासी बयार ऐसा ही कुछ इशारा कर रही है. राजनीति के जानकार से लेकर आम लोग तक कमलनाथ के फैसले को लेकर टकटकी लगाकर बैठे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि कमलनाथ के साथ हजारों लोग बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. क्या वाकई अगर ऐसा है तो फिर इंदौर कैसे छूट सकता है? यहां भी कमलनाथ के समर्थक अपने 'नाथ' के पीछे पीछे जाने को बेकरार दिख रहे हैं.
इंदौर की बात करें तो यहां नाथ समर्थकों की बड़ी संख्या है और बडे़ नाम भी हैं. इनमें पूर्व विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा सहित कई नाम हैं. इन नामों के बीच जिनका पहला बयान सामने आया वो सज्जन सिंह वर्मा का था. कहा जाता है कि सज्जन सिंह वर्मा का राजनीतिक जीवन कमलनाथ से काफी प्रभावित रहा है.
सज्जन सिंह वर्मा ने क्या कहा?
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मान सम्मान और अपमान किसी नेता को बड़े फैसले लेने पर मजबूर कर देता है. उनका इशारा साफ था कि भलें ही कुछ हो न हो लेकिन कमलनाथ को कांग्रेस के आला नेता वो सम्मान और तवज्जो नहीं दे रहे हैं, जो पहले दिया करते थे. सज्जन वर्मा ने तो कह दिया है कि जहां कमलनाथ रहेंगे वे उनके साथ ही रहेंगे. उन्होंने अपने एक्स (X) अकाउंट पर कांग्रेस का पंजा हटाकर श्रीराम का पोस्टर लगाया है, जिसके बाद इस मुद्दे को और भी बल मिल रहा है.
संजय और विशाल पटेल क्या लेंगे फैसला?
पूर्व विधायक संजय शुक्ला की बात करें तो वे भी नाथ समर्थक हैं. कैलाश विजयवर्गीय के सामने विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे और हार गए. प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में संजय शुक्ला का नाम भी शुमार है. संजय शुक्ला से बात करके एबीपी न्यूज के संवाददाता ने पूछना चाहा कि वे क्या फैसला ले रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल इंदौर से बाहर हूं. उधर, देपालपुर विधानसभा से पूर्व विधायक विशाल पटेल से भी इस बारे में पूछने की कोशिश की गई लेकिन उनके बात नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें: