MP News: मध्य प्रदेश में नशे पर लगान कसने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्टिव है. इसी क्रम में इंदौर में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार (11 फरवरी) एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ट्रक से 1300 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस गांजे की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, अधिकारियों को बड़ी मात्रा में गांजा आने की खबर मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने प्रदेश के उमरिया और कटनी के आसपास इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि ये गांजा छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा था और इंदौर भेजा जा रहा था.
प्याज के नीचे छुपाई गांजे की बोरियां
इसकी एनसीआरबी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में प्याज भरकर लाई जा रही है और प्याज के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा रखा हुआ है. टीम ने बैरिकेंडिंग लगाकर ट्रक को उमरिया के पास रोका. गांजा ढूंढने के लिए ट्रक से पूरा प्याज खाली करवाया और जैसे ही प्याज खाली हुई, वहां पर गांजे की बोरियां नजर आने लगी. तौल के बाद पता चला कि ये गांजा 1300 किलो से अधिक है. इसके बाद एनसीआरबी के अधिकारियों ने ट्रक सहित गांजे को जब्त कर लिया और ट्रक पर सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
'दस दिन पहले भी पकड़ी गई गांजे की खेप'
इस मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रितेश रंजन ने कहा कि पिछले दस दिनों में इस तरह की दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी डेढ़ सौ किलो गांजा अधिकारियों ने पकड़ा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्करों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उनसे इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है और तस्करों के इस सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है.