Indore: शहर में ट्रैफिक फ्लो को सुचारू बनाने और ई-रिक्शा के खतरे को ख़त्म करने के मकसद से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर ने ई-रिक्शा के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. यह निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लिए गये निर्णय के बाद लिया गया है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा निर्धारित रूटों पर वाहन नहीं चलाने, अव्यवस्थित तरीके से वाहन चलाने, क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने से शहर की यातायात प्रबंधन व्यवस्था गड़बड़ा रही है. 


उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एक माह 3 मार्च के बाद इंदौर में नए ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी जाएगी. आरटीओ द्वारा बीते 9 फरवरी को यात्री ई-रिक्शा डीलरों की एक बैठक आयोजित की गई थी और उन्हें बताया गया कि वे ई-रिक्शा के शेष स्टॉक सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराएं. डीलरों को कहा गया कि आरटीओ कार्यालय को चेसिस नंबर सहित जानकारी दी जाए. 


आरटीओ कर रहा जांच
आरटीओ के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर उनकी फिटनेस, एचएसआरपी नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन, बीमा, चालक का लाइसेंस, वाहन में ओवरलोडिंग समेत अन्य की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, लोगों से भी फीडबैक लिया जा रहा है और हमने मंगलवार को पांच ई-रिक्शा जब्त किए हैं. पिछले कुछ दिनों में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 80 से अधिक ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


नगर निगम लाएगा ई-रिक्शा के लिए नीति
इंदौर नगर निगम ने शहर में ई-रिक्शा के खतरे को नियंत्रित करने के लिए एक नीति लाने का फैसला किया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वे ई-रिक्शा के लिए नीति और प्रोटोकॉल तैयार करने पर काम कर रहे हैं, क्योंकि वे यातायात के मामले में शहर में खतरा पैदा कर रहे हैं. आईएमसी ने पहले ही ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग रूट तय कर लिए हैं.


ई-रिक्शा चालक करेंगे 21 फरवरी से हड़ताल 
इंदौर शहर में ट्रैफिक फ्लो को सुचारू बनाने के लिए ई- रिक्शा के नए रजिस्ट्रेशन पर परिवहन कार्यालय इंदौर ने रोक लगा दी है और उनके लिए नए रूट बनाने का फैसले किया है. इसका ई-रिक्शा चालक संघ ने विरोध किया और करते 21 फरवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस ने बड़वानी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ को हटाया, अब BJP में हो सकते हैं शामिल