Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौरवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इंदौर (Indore) में तकरीबन पांच सौ करोड़ की लागत से नया रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जो मौजूदा रेलवे स्टेशन को बदलकर बनाया जाएगा. यहां सुविधाओं की बात करें तो एक्सलेटर से लेकर एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये जा रहे हैं. एक तरह से इसे स्टेट आफ आर्ट के तर्ज पर बनाया जाएगा. इसके निर्माण में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि यहां इंदौर का पुराना गौरव भी बरकरार रहे.


इंदौर शहर के नए रेलवे स्टेशन भवन की पहली झलक सामने आ गई है. रेलवे की भव्य नई इमारत सात मंजिला होगी और वर्तमान स्टेशन भवन से 10 गुना बड़ी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल तरीके से नए रेलवे स्टेशन भवन का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा.


50 साल की जरूरतों को करेगा पूरा
सांसद शंकर लालवानी ने मंगलवार (20 फरवरी) को बताया कि नये सिटी रेलवे स्टेशन की इमारत बहुत ही भव्य होगी. यह भवन हर दृष्टि से अत्याधुनिक और भव्य होगा. नए रेलवे स्टेशन का निर्मित क्षेत्र 4.56 लाख वर्ग फुट होगा. वर्तमान स्टेशन भवन का निर्मित क्षेत्र केवल 50,000 वर्ग फुट है. सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि नया स्टेशन भवन अगले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
 
नए स्टेश में होगी ये सुविधाएं
बताया जा रहा कि नई बिल्डिंग सात मंजिला होगी. इसमें यात्रियों की हर जरूरत के लिए दुकानों के साथ सभी चार प्लेटफार्मों के पास एक कॉनकोर्स होगा. सांसद लालवानी ने कहा कि 495 करोड़ रुपये पहले चरण में खर्च किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि नया स्टेशन भवन 2027 में चालू होने की उम्मीद है. लालवानी ने कहा कि नया स्टेशन अच्छी तरह से सुसज्जित होगा और इसमें 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर होंगे.



ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह की जीत पर नकुलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा