इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 140 छात्रों को मिली पीएचडी की डिग्री, इतने छात्र-छात्राओं को दिया गया गोल्ड मेडल
Indore News : इस समारोह में राज्यपाल ने 140 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया. वहीं 185 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए.
इन्दौर: खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दीक्षांत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा.
कितने छात्रों को मिला गोल्ड-मेडल
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भाग लिया. उन्होंने छात्रों को संबोधित किया. इस समारोह में राज्यपाल ने 140 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया. वहीं 185 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए.
MP News: आईएएस अधिकारी नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, जानिए क्यों आई है यह नौबत
दीक्षांत समारोह में मौजूद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की अनुशंसा पर प्रदेश में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है. इसमें मुख्य रूप से महामहिम राज्यपाल भी शिरकत करेंगे. इसकी शुरुआत बुधवार से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से की गई है.उन्होंने यह भी बताया कि पहले विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह सालों में हुआ करते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह किए जाएंगे.
Indore News: पति ने पत्नी का मोबाइल चार्जर के केबल से गला घोटा, खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को लेकर उन्होंने कहा की इस विश्वविद्यालय को और आगे बढ़ाया जाएगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके. दीक्षांत समारोह की विशिष्ट अतिथि डॉ सच्चिदानंद जोशी और प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद थीं.