Indore News: इन्दौर का भवरकुआं पुलिस थाना जुआरियों की बारात से भर गया. बड़ी संख्या में होने के चलते जुआरियों को पुलिस बस से भर कर लाई. पकड़े गए आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दरअसल क्राइम कंट्रोल करने के लिए इन्दौर में कमिश्नरी व्यवस्था लागू की गई है. कमिश्नरी प्रणाली लागू होते ही पुलिसिंग में बदलाव देखने को मिल रहा है. अपराध के साथ साथ अपराधियों पर भी अंकुश लगाने की कवायद करना ही अब पुलिस का पहला लक्ष्य नजर आने लगा है. इसी कड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए भवरकुआं पुलिस ने 34 जुआरियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों से 1 लाख 96 हजार रु भी बरामद किए गए हैं. इन्दौर पुलिस को मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि पप्पू की चाल गायत्री नगर में टाइल्स बनाने की फैक्ट्री पर जुए का खेल चल रहा है.


थाने में बस से आई जुआरियों की बारात


जूनी इन्दौर थाना (Juni Indore Police Station) और भवरकुआं पुलिस थाना (Bhawarkuan Police Station) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोदाम पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान मौके से पुलिस ने करीब 34 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. डीएसपी एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि जुआरियों के पास से 1 लाख 96 हजार रुपये और 38  मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. जुआरियों की बड़ी तादाद को देखते हुए पुलिस ने ट्रेवल्स की बस मंगवाई और बस में भर कर जुआरियों को थाने लाई. 


West Bengal में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI ने की एक और FIR, अब तक 50 केस हो चुके हैं दर्ज


Jammu-Kashmir: कुछ मिनटों के भीतर दो जगहों पर आतंकी हमला, ASI समेत दो की गई जान