Indore News: इंदौर में सड़क चौड़ी करने के नाम पर काटे जाएंगे 900 पेड़, इतने पेड़ उखाड़ कर दूसरी जगह लगाए जाएंगे
Indore news: इंदौर नगर निगम के उद्यान अधिकारी ने बताया कि इंदौर-खंडवा रोड पर यातायात को सुगम बनाने को भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर के बीच ये पेड़ काटे जाएंगे. इनमें से कुछ को दूसरी जगह लगाया जाएगा.
![Indore News: इंदौर में सड़क चौड़ी करने के नाम पर काटे जाएंगे 900 पेड़, इतने पेड़ उखाड़ कर दूसरी जगह लगाए जाएंगे Indore news 900 trees will be cut for widening road, Some trees will be uprooted and planted elsewhere Indore News: इंदौर में सड़क चौड़ी करने के नाम पर काटे जाएंगे 900 पेड़, इतने पेड़ उखाड़ कर दूसरी जगह लगाए जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/15fdecb1d67fb36da81fa1d81aefafda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के एक बेहद व्यस्त रोड के करीब पांच किलोमीटर लम्बे हिस्से को चौड़ा करने के लिए करीब 900 पेड़ों पर कटाई का खतरा मंडरा रहा है.हालांकि, इनमें से 10 फीसद पेड़ों को उखाड़कर अन्य स्थानों पर लगाए जाने की योजना है.
इंदौर की किस सड़क पर काटे जाएंगे पेड़
इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.आईएमसी के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि इंदौर-खंडवा रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए इंदौर के भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर के बीच सड़क के करीब पांच किलोमीटर के हिस्से को चौड़ा किया जा रहा है.उन्होंने बताया, ‘‘बेहद व्यस्त सड़क के इस हिस्से के दोनों ओर लगे करीब 900 पेड़ों को कटाई के लिए चिन्हित किया गया है.’’
Orchha News: ओरछा में भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई, 150 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन हुई कब्जा मुक्त
पाटिल ने बताया कि इनमें से 10 प्रतिशत पेड़ों को विशेष पद्धति से मशीनों के जरिए उखाड़कर अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा. इनमें नीम, पीपल और बरगद के वृक्ष शामिल हैं.उद्यान अधिकारी ने दावा किया कि शेष पेड़ जंगली प्रजातियों के होने के कारण स्थानांतरण के योग्य नहीं हैं.उन्होंने कहा कि बड़े पेड़ों को उनके मूल स्थान से उखाड़कर दूसरी जगह लगाने में औसतन 20 हजार रुपये प्रति पेड़ का खर्च आता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)