Indore News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, इंदौर से आरोपी गिरफ्तार
MP News: आरोपी कई महीने से देश के विभिन्न शहरों और गुरुद्वारों में छिपकर फरारी काट रहा था और अब इंदौर के रेलवे स्टेशन से कहीं जाने की फिराक में था.

Indore News: इंदौर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी कहीं भागने की फिराक में था जिसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, पिछले साल 18 नवंबर को एक पत्र के माध्यम से राहुल गांधी को इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बम से उड़ाने के धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले आरोपी दया उर्फ ऐशीलाल झाम को उज्जैन के नागदा इलाके से 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 29 नवंबर को कोर्ट ने जमानत दे दी गई थी. जिसके बाद इंदौर के जूनी इंदौर थाना द्वारा आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की गई थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था. जिसे क्राइम ब्रांच ने इंदौर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है की वह कई महीने से देश के विभिन्न शहरों और गुरुद्वारों में छिपकर फरारी काट रहा था और अब इंदौर के रेलवे स्टेशन से कहीं जाने की फिराक में था. तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया.
रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया की कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में आरोपी द्वारा बम से उड़ाने की धमकी पत्र के माध्यम से दी गई थी जिसमें आरोपी दया उर्फ एशीलाल के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की गई थी, जिसमें वह फरार चल रहा था. इसे इंदौर के रेलवे स्टेशन से पकड़कर एनएसए पकड़ा है.
मिठाई वाले को मिला था पत्र
बता दें कि मिठाई वाले को धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें उसमे सबसे ऊपर वाहे गुरु लिखा था. फिर नीचे 1984 में हुए सिख दंगे का जिक्र किया गया था. पत्र में ये भी लिखा गया कि किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. फिर कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद राहुल गांधी को बम से उड़ाने के धमकी लिखी थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

