Indore News: अब इंदौर में टूरिस्ट बस चलाएगी AICTSL, दो तरह के पैकेज में मिलेगी सुविधा, यहां पढ़ें डिटेल
MP News: इन बसों के चलने से एक ही बस में बुकिंग कर पर्यटक आसानी से पूरा इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. कंपनी की प्रदूषण के मद्देनजर 80 ई बसें लाने की भी योजना है.
Indore News: अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा जल्द ही पर्यटकों को बड़ी सुविधा दिए जाने की तैयारी है. इंदौर आने वाले पर्यटकों के लिए प्रबंधन पर्यटन विभाग के साथ मिलकर विशेष बसें संचालित करेगा. इसमें एक पैकेज इंदौर सिटी दूर का और दूसरा इंदौर के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए होगा. यह निर्णय सिटी बस प्रबंधन द्वारा एक बैठक में लिया गया. AICTSL की एमडी व निगमायुक्त ने कहा कि देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक इंदौर आते हैं, पर्यटक लेकिन इंदौर के आसपास के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक क्षेत्रों तक जाने के लिए कोई विशेष बस सेवा नहीं चलती, जो पर्यटकों को इन सभी स्थानों की एक साथ सैर करवा सके.
दो तरह के पैकेज में मिलेगी सुविधा
ऐसे पर्यटकों की सुविधा के लिए एआईसीटीएसएल जल्द ही पर्यटन विभाग के साथ बैठक करते हुए विशेष बस सेवा शुरू करेगा. ये बसें दो तरह के पैकेज में होंगी. पहला पैकेज सिटी टूर का होगा जिसमें खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, राजबाड़ा, लालबाग, चिड़ियाघर, 56 दुकान, म्यूजियम जैसे स्थानों पर ले जाएगी. वहीं दूसरे पैकेज में इंदौर के आसपास का दूर कराया जाएगा. इसमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू जैसे स्थान शामिल होंगे.
'पर्यटकों के लिए बनाए जाएंगे आई राइड सेंटर'
इन बसों के चलने से एक ही बस में बुकिंग कर पर्यटक आसानी से पूरा इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. AICTSL की एमडी ने बताया कि कुछ साल पहले तक पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर टूर के लिए इंदौर दर्शन नाम से बस चलाई जाती थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे बंद कर दिया गया था, वहीं शहर में बाहर से निजी कामों के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए आई राइड सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से लोग बाइक किराए पर ले सकेंगे.
80 ई बसें लाने की भी योजना
वहीं दूसरी ओर एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में सुरक्षित और प्रदूषणमुक्त लोक परिवहन के लिए जल्द ही 80 नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं. इनमें से 30 बसें जुलाई अंत तक इंदौर आ जाएंगी, वहीं शेष बसें तीन से चार माह में आ जाएंगी
अब इस रूट पर सिटी बस चलाने की तैयारी
आगामी मानसून सीजन में हेरिटेज ट्रेन का संचालन महू के बजाय पातालपानी से कालाकुंड के बीच होने लगेगा. चूंकि इंदौर से पातालपानी तक जाने और लौटने के लिए कोई परिवहन साधन नहीं है, इसलिए अब इस रूट पर सिटी बस चलाने की तैयारी हो रही है. यह बस शनिवार और रविवार को चलाने की तैयारी है, जिसका कनेक्शन हेरिटेज ट्रेन से होगा. ट्रेन के पातालपानी से निकलने के पहले बस वहां पहुंचेगी और ट्रेन के लौटने के बाद पातालपानी से सवारियां लेकर इंदौर लौटेगी. सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का मैदानी निरीक्षण करने के दौरान यह जानकारी दी.
उन्होंने उम्मीद जताई कि सिटी बस चलाने वाली अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. (एआईसीटीएसएल) जल्द ही इस बारे में फैसला लेगी. पिछले साल तक इंदौर के लोग महू स्टेशन जाकर हेरिट्रेज ट्रेन में सवार होते थे. हेरिटेज ट्रेन के 15 जुलाई के बाद शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
पैकेज सिटी टूर
सिटी टूर खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, राजबाड़ा, लालबाग, चिड़ियाघर, 56 दुकान, म्यूजियम जैसे स्थानों पर ले जाएगीय
पर्यटन टूर
धार्मिक पर्यटन स्थलों उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू जैसे स्थान शामिल होंगे. इन बसों के चलने से एक ही बस में बुकिंग करने से पर्यटक आसानी से पूरा इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: