Indore News:  इंदौर की खाने पीने के नाम से जाने जानी वाली 56 दुकान पर आने वालों के लिए स्मार्ट सिटी के चलते मनोरंजन का भी ध्यान रखकर काम किया जा रहा है. खाने के साथ क्रिकेट और अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों को भी देख सकें, इसके लिए यहां बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. छप्पन दुकान पर आम दिनों में 3 से 5 हजार लोग आते हैं. अब यहां खाने-पीने के शौकीन लोगों को यहां स्वाद के साथ मनोरंजन की सुविधा भी मिल सकेगी. स्क्रीन लगाने वाली एजेंसी प्रतिवर्ष निगम को 17 लाख रुपये की रायल्टी भी देगी. इस तरह निगम को आमदनी भी होगी.


56 दुकान पर लगी बड़ी स्क्रीन
56 दुकान स्क्रीन लगाने वाली एजेंसी फर्म के संचालक अभय सोडानी के अनुसार छप्पन दुकान परिसर में लगाई जा रही स्क्रीन पर क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण होगा. इसके लिए संबंधित एजेंसी से बात कर ली गई है. इस स्क्रीन पर अन्य कार्यक्रमों की कैंपेनिंग और सीधा प्रसारण कर सकेंगे. हम छप्पन दुकान के आसपास 11 स्थानों पर इस तरह की स्क्रीन लगाएंगे. इसमें छप्पन दुकान के एमजी रोड वाले हिस्से पर पुलिस कंट्रोल रूम के पास और जंजीरावाला चौराहा वाले हिस्से पर भी स्क्रीन लगाई जाएगी. 


बता दें कि यह स्क्रीन न्यूयार्क (अमेरिका) के टाइम्स स्क्वेयर की तर्ज पर छप्पन दुकान परिसर में लगाई जा रही है. जिससे स्क्रीन पर दर्शक क्रिकेट मैच देखने का आनंद ले सके.  स्मार्ट सिटी कंपनी ने पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत यहां 10 फीट ऊंची और 20 फीट चौड़ी दो एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. निजी कम्पनी द्वारा इस स्क्रीन पर क्रिकेट मैच और संगीत कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. ये स्क्रीन आने वाले कुछ दिनों में ही चालू करने की कोशिशें की जा रही है.


कंपनी द्वारा इन पर विज्ञापन चलाकर भी कमाई कर सकेगी. इसके बाद इसी जगह पर 60 फीट चौड़ी और 10 फीट ऊंची स्क्रीन लगाने की योजना भी है. दावा किया जा रहा है कि यह देश की सबसे बड़ी स्क्रीन होगी.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: सोनिया गांधी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस नेताओं ने की पूजा, महाकालेश्वर मंदिर में कराया महामृत्युंजय जाप


Sagar News: बीजेपी मेयर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने भरा नामांकन, शिवराज सरकार के तीन मंत्री हुए शामिल