Indore News: इंदौर में बजरंग दल का अनोखा विरोध प्रदर्शन, आयोजित की जिला प्रशासन की शोक सभा
Indore News: इंदौर के राजबाड़ा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू समाज की अनदेखी से नाराज कार्यकर्ताओं ने देवी अहिल्या प्रतिमा पर जिला प्रशासन की शोक सभा आयोजित की.
Indore News: इंदौर शहर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू समाज की अनदेखी से नाराज कार्यकर्ताओं ने देवी अहिल्या प्रतिमा पर जिला प्रशासन की शोक सभा आयोजित की. दरअसल, लगातार लव जिहाद की घटना और हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को हटाए जाने से बजरंग दल नाराज है. शोक सभा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदौर जिला प्रशासन की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाया हुआ है.
बजरंग दल ने जिला प्रशासन की शोक सभा की
बजरंग दल के कार्यकर्ता तन्नू शर्मा ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन को शहर की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी भी विषय को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और हिंदू समाज की सिर्फ अनदेखी की जा रही है. जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से सभी हिंदु आहत हुए हैं. अब हिंदुओं के लिए जिला प्रशासन मृत के समान हो गया है. राजवाड़ा देवी अहिल्या प्रतिमा पर बजरंग दल इंदौर ने जिला प्रशासन की शोक बैठक आयोजित की.
सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतवानी
बजरंग दल ने चेतावनी दी कि जिला प्रशासन अगर एकतरफा कार्रवाई करता है तो आने वाले समय में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे. जिला प्रशासन की शोक सभा आयोजित करने के मुद्दे पर एबीपी न्यूज संवाददाता ने एडीएम पवन जैन से बात की. उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है. इंदौर में कमिशनरी प्रणाली लागू होने पर मामला हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं है. पहले हमें पुलिस सूचित भी करती थी, लेकिन अब नहीं.