Indore News: इंदौर में बीजेपी की एक दिवसीय नगर कार्यसमिति और तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ. इस वर्ग के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा उद्घाटन सत्र में शामिल हुए. इस नगर प्रशिक्षण वर्ग में 3 दिनों तक 200 पदाधिकारी एक ही छत के नीचे रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भाजपा की कार्यसमिति का आयोजन पहले हो रहा हो और उसके बाद प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाएगा. 


त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर किया जा रहा आयोजन


मध्य प्रदेश में पंचायती राज के त्रिस्तरीय चुनाव आने वाले दिनों में आयोजित किए जाने वाले हैं. प्रथम चरण के चुनाव 6 जनवरी को होना है. पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर कांग्रेस व अन्य लोगों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. पंचायत चुनाव को लेकर निर्मित हुई स्थितियों पर इंदौर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने ओबीसी आरक्षण मामले पर कांग्रेस को झूठ और भ्रम की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया है.


कांग्रेस ने जानबूझकर उलझाया है ओबीसी आरक्षण


दरअसल इंदौर में बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में ओबीसी आरक्षण मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर ओबीसी आरक्षण का मामला उलझाया है. वीडी शर्मा के मुताबिक कांग्रेस राज में ओबीसी विरोधी चेहरे के रूप में नजर आ रही है. हाई कोर्ट में जब मामला चला था तो कांग्रेस शासन के महाधिवक्ता उस समय उपस्थित नहीं हुए थे. अब कांग्रेस उल्टा भाजपा पर झूठे आरोप लगा रही है.


मोदी सरकार ने ओबीसी कमिशन को दिया है संवैधानिक दर्जा


वीडी शर्मा के मुताबिक केंद्र में मोदी सरकार ने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा दिया है और अब कांग्रेस ओबीसी को लेकर आरोप लगा रही है. हालांकि वर्तमान में चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा पिछड़ा वर्ग की सीटों पर निर्वाचन कार्य स्थगित किया गया है. वहीं अन्य सीटों पर निर्वाचन प्रक्रिया को यथावत रखा गया है.


यह भी पढ़ें...


UP Election 2022: मथुरा को लेकर साक्षी महाराज ने किया ये दावा, जानिए उन्होंने क्या कहा?


Indore News: इन्दौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय जाने से पहले जान लें बात, वरना नहीं मिलेगी एंट्री