MP News: मध्य प्रदेश में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टार्टर अपकमिंग मूवी पठान (Pathaan) का विरोध तेज हो गया है. इंदौर में बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के गाने में पहने गए कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी. वहीं, इंदौर के भीम शिवाजी ग्रुप द्वारा फिल्म पठान के अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से फिल्म को मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग की है.
क्या लगाया आरोप ?
भीम शिवाजी ग्रुप के पदाधिकारी योगेश ठाकुर ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म पठान के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा नाम मात्र के कपड़े पहने हुए हैं. जिसका रंग भगवा है. इस गाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पदाधिकारी योगेश ठाकुर ने बताया कि बुधवार को इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शिवाजी ग्रुप द्वारा विरोध किया गया. इसके अलावा शाहरुख खान के पुतले की चप्पलों से पिटाई करते हुए पुतले का दहन कर विरोध जताया है.
फिल्म को बैन करने की उठी मांग
वहीं वीर शिवाजी ग्रुप के पदाधिकारी का कहना है कि इस फिल्म के गाने में एक वर्ग को अपमानित किया जा रहा है. वीर शिवाजी ग्रुप के पदाधिकारियों ने मांग की है कि इस फिल्म को मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में में बैन किया जाना चाहिए. इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म का विरोध किया था. गृह मंत्री ने कहा कि फ़िल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया बेहद आपत्तिजनक है. साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है. वैसे भी दीपिका पादुकोण जेएनयू वाले मामले में 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग की सदस्य रही हैं.