MP News: कोरोना काल के बाद से व्यापार में चली आ रही मंदी को लेकर व्यापारी जहां परेशान थे, वहीं राज्य में हो रहे को लेकर जहा परेशान था. वही प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के कारण राजनैतिक पार्टियों के झंडा, बैनर और पोस्टर बनान वाले व्यापारियों ने थोड़ी सी राहत की सांस ली है. उनके चेहरों में कुछ हद तक रौनक वापस लौटती हुई नजर आने लगी है. राजनीतिक गलियारों में चुनावी तैयारियां जोर शोर से चल रही है.
झंडे व्यापारियों की दुकान में खरीदी बढ़ी
इस वजह से राजनीतिक पार्टियों के चुनावी झंडे, पोस्टर जैसी सामग्री को लेकर बाजारों में नेताओं की चहल पहल भी बढ़ गई है. यही कारण है कि 2 साल से कोरोना कि वजह से आई मंदी के बाद एक बार फिर झंडा व्यापारियों कि दुकानो में चहल-पहल नजर आने लगी है और व्यापार में खासा फर्क देखने को मिल रहा है. कोरोना काल कि मंदी के बाद हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के कारण अच्छे व्यापर कि व्यापारियों में एक उम्मीद जगी है. जिसके चलते दुकानों में झंडों की खरीदी के लिए पूछ-परख शुरू हो गई है.
निगम चुनाव की वजह से आया तेजी
उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही बाजार में खरीदी का दौर भी शुरु हो जायेगा. हालांकि पंचायत चुनाव में ऐसा कुछ खास फर्क बाजार में देखने को नहीं मिला था. लेकिन निगम का चुनाव , बड़ा चुनाव है इसलिए व्यापारियों में अब व्यापार को लेकर उम्मीद जगी है. झंडा व्यापारियों का कोरोना के बाद से ही व्यापार ठप पड़ा हुआ था. अब नगरीय निकाय चुनाव में झंडे बैनर की बिक्री बढ़ने के बाद कितना फायदा होता है ये देखना अहम होगा. हलांकि इन व्यापारियों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि किस पार्टी का प्रत्याशी विजेता बने.
Indore News: पेपरलेस बिजली बिल की पहल करेगी इंदौर बिजली विभाग, उपभोक्ताओं को मिलेगी ये छूट
MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज