Indore Sewerage Accident News: इंदौर में एक बार फिर नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. यहां सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में काम के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इंदौर शहर के बीच मधुमिलन चौराहे पर सोमवार की दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सीवरेज के नाम पर खोदे गए गहरे गड्ढे में में तीन मजदूर काम करते वक्त गिर गए.


घायलों में एक की हालत नाजुक


बताया जा रहा है की मधुमिलन चौराहे के नजदीक पिछले कई महीनों से रोड के बीच में ही काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का का काम नगर निगम और ठेकेदारों की ओर से किया जा रहा था. इसी बीच सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए  एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 


दोषी अफसर के खिलाफ होगी कार्रवाई


वहीं, इस हादसे पर एडिशनल डीसीओ राजेश रघुवंशी ने बताया कि तीनों ही मजदूर मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं और पिछले कई दिनों से सीवरेज का काम कर रहे थे. एक मजदूर की मौत हो चुकी है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इस अलावा हादसे में घायल हुए दो मजदूरों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.  फिलहाल, पुलिस  ने मामले में जांच के बाद हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही  की जाएगी. इसके साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः MP: कांतिलाल भूरिया ने एमपी के अफसरों को दिया अल्टीमेटम तो सीएम शिवराज ने किया पलटवार, बोले- 'क्या बिगाड़ लोगे...'