इंदौर: मध्य प्रदेश के मुखिया के सपनों के शहर इंदौर में सोमवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से जुड़कर करीब 100 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसमे शहर में करीब 15 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड भी शामिल है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल ई उद्घाटन समारोह किया.


सरवटे बस स्टैंड को नवीनीकरण


इंदौर के सरवटे बस स्टैंड को नवीनीकरण के बाद सोमवार से उसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है.इस बस स्टैंड से करीबन 375 बसें संचालित की जाएंगी. ये बसे विभिन्न राज्यों में पहुंचेंगी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री के सपनों के शहर में एक और सौगात शहर को मिली है.दो हजार अट्ठारह में पुराने बस स्टैंड को तोड़ने के बाद इसे करीब  15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.


Madhya Pradesh: पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 73 साल का बुजुर्ग निकला मास्टरमाइंड


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में इन्दौर की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं कभी भी प्रदेश में या प्रदेश के बाहर जाता हूं तो इंदौर की तारीफ के बिना मेरा उद्बोधन पूरा नहीं होता है.इंदौर के विकास व उन्नति में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी संभव काम होंगे इंदौर के विकास के लिए वो किए जाएंगे.


शहर में शुरू हुए दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इंदौर में स्वच्छ भारत मिशन और वाटर प्लस के दिशा-निर्देशों के तहत 80 करोड़ रुपये लागत के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया. यह ट्रीटमेंट प्लांट लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास और सिरपुर तालाब के पास बनाया गया है.इन दोनों प्लांट की 55 एमएलडी सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट की क्षमता है.वही 300 स्थानों से 3 हजार साइकिलों को किराए पर देने की योजना की शुरुआत भी की गई है.इस योजना का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा इसकी  लागत 10 करोड़ रुपये है.


Weather Update: राजस्थान और एमपी में चलेगी हीट वेव, इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें- मौसम को लेकर सबसे ताजा अपडेट


इस अवसर पर आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.