MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के पंचकुइया स्थित स्वामी परमानंद गिरि महाराज की आश्रम युग पुरुष धाम में मंगलवार सुबह दो बच्चों की मौत की खबर आई थी. वहीं शाम होते होते मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर पांच हो गई जिन्हें इंदौर के महाराजा यशवंत चिकित्सालय के मर्चुरी में रखा गया है.


इसके अलावा आश्रम में 12 बच्चे भी बीमार हुए थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन शाम होते-होते उनकी संख्या भी दुगनी हो गई और करीब दो दर्जन बच्चे यहां पर बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में भर्ती बच्चों का इलाज चल रहा है. वहीं मृतक बच्चों की संख्या पांच हो गई है. 


घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री तुलसी सिलावट भोपाल से रवाना हो गए हैं. सीएम के निर्देश पर वे सीधे चाचा नेहरू अस्पताल पहुचेंगे. मंत्री तुलसी सिलावट मामले की रिपोर्ट सीएम को देंगे.


 






एसडीएम को हटाया गया 


कलेक्टर आशीष सिंह ने संवेदनशीलता एवं गंभीरता दिखाते हुए SDM को तत्काल हटाने की कार्रवाई की है. उन्होंने इस घटना पर क्षोभ व्यक्त किया है और मौक़े पर उपस्थित अन्य अधिकारियों की जानकारी भी तलब की है. मल्हारगंज एसडीएम ओमनारायण बड़कुल को हटाकर निर्वाचन कार्यालय भेजा गया है. मल्हारगंज की कमान अब एसडीएम निधि वर्मा के हाथों में होगी.


बताया जा रहा है कि बच्चों के खून में संक्रमण की शिकायत थी. फिलहाल बीमार दो दर्जन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच की कर रही है. अब तक मामले में पांच बच्चों की मौत हो गई है, पांचवीं मृतक बच्ची का नाम दीया बताया गया है. 


इस आश्रम की शुरुआत 2006 में हुई थी जब यहां पर 78 दिव्यांग बच्चे रहते थे.  स्वामी परमानंद गिरि महाराज से प्रेरणा लेकर इस आश्रम को शुरू किया गया था. इस आश्रम में दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है. अलग-अलग जिलों के चाइल्ड लाइन या फिर अन्य सामाजिक संगठनों के जरिए बच्चों को यहां पर सौंपा जाता है, जिनका कोई नहीं होता वैसे बच्चों को यहां आश्रय दिया जाता है.


ये भी पढ़ें: MP नर्सिंग घोटाले में सियासत तेज, यूथ कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप