Indore News: इंदौर में प्लॉटधारकों को इंसाफ दिलाने की कवायद, जेल में बंद भू-माफियाओं से कलेक्टर ने की चर्चा
Indore News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर प्रशासन जेल से निजी कॉलोनी के प्लाटधारकों की समस्या का को निबटाने में जुट गया है. कॉलोनियों के भूमि धारकों की करीब 250 शिकायतें आई हैं.
Indore News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर प्रशासन जेल से निजी कॉलोनी के प्लाटधारकों की समस्या का को निबटाने में जुट गया है. मंगलवार शाम कलेक्टर मनीष सिंह इंदौर जिला जेल में भू-मामलों के मुख्य आरोपियों से कार्य योजना पर चर्चा करने पहुंचे. जेल में बंद भूमाफिया चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन से फिनिक्स, कालिंदी कुंज और सेटेलाइट हिल्स कॉलोनी के अन्य पार्टनर्स का आमना सामना कराया गया. गौरतलब है की इन कॉलोनियों के भूमि धारकों की करीब 250 शिकायतें आई हैं.
भूमाफियाओं के खिलाफ मुहिम ने पकड़ा जोर
शिकायतकर्ता ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिनसे जमीन की मूल राशि ले ली गई लेकिन प्लॉट नहीं मिला या रजिस्ट्री से जुड़े मामले अटके पड़े हैं. दरअसल, निजी कॉलोनी के पीड़ित प्लाटधारकों को हक दिलाने की पहल को एक मुहिम के तहत लिया गया है. इंदौर जिला प्रशासन लंबे समय से भूमाफियाओं के खिलाफ मुहिम चला रहा है और अब सर्वोच्च न्यायलय की हिदायत के बाद कार्रवाई जोर पकड़ने लगी है.
कलेक्टर ने पीड़ितों को इंसाफ का दिलाया भरोसा
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जल्द ही कार्यवाही कर लोगों को इंसाफ दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को प्लाट पर कब्जा दिलाने की कवायद की जा रही है या ली हुई मूल राशि वापस करवा दी जाएगी. सर्वोच्च न्यायलय से निर्देश मिलने के बाद अब इंदौर में भी भूमाफियाओं की तरफ से बेची गई विवादित जमीनों और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की पहल की जा रही है.
Ujjain News: उज्जैन में जारी है माफियाओं के खिलाफ अभियान, 2 करोड़ की बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर