Watch: बिना इजाजत इंदौर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी पर रील्स बनाना पड़ा महंगा, कराई जाएगी जांच
MP News: कॉमेडी रील को बनाने के लिए वीर शर्मा और पारुल अहिरवार ने खुद को एक एनजीओ में कार्यरत बताते हुए कचरा वाहन के हेल्पर से झूठ बोला और स्वच्छता का सर्वे बोलकर दोनों ने रील्स बना ली.
![Watch: बिना इजाजत इंदौर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी पर रील्स बनाना पड़ा महंगा, कराई जाएगी जांच indore news complaint against make reels for garbage cart municipal corporation take action ann Watch: बिना इजाजत इंदौर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी पर रील्स बनाना पड़ा महंगा, कराई जाएगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/9565c562424b4563a44caf039305ac8d1691147095965694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Municipal Corporation News: कॉमेडी रील बनाने के लिए इंदौर नगर निगम के कचरा वाहन के दुरुपयोग करने पर यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. इसके अलावा नगर निगम ने मामले को लेकर जांच बिठा दी है. नगर निगम अफसरों ने युवक युवती के खिलाफ विजय नगर थाने में झूठ बोलकर सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नगर निगम के कचरा वाहन का उपयोग किया गया. इस कॉमेडी रील को इंदौर के दो यूट्यूबर युवक युवती ने बनाया. मामले में विवाद खड़ा होने पर निगम अफसरों ने विजय नगर थाने में रील्स बनाने वाले वीर शर्मा और पारुल अहिरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इल तरह बोला झूठ
दरअसल इस कॉमेडी रील को बनाने के लिए वीर शर्मा और पारुल अहिरवार ने खुद को एक एनजीओ में कार्यरत बताते हुए कचरा वाहन के हेल्पर से झूठ बोला. दोनों ने हेल्पर से कहा था कि वे स्वच्छता का सर्वे कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें कचरा वाहन के फोटो और वीडियो लेना है. हेल्पर ने स्वच्छता सर्वे का सुनकर दोनों को फोटो, वीडियो की अनुमति दे दी लेकिन बाद में दोनों ने रील बना ली. इसी जानकारी हेल्पर को नहीं थी. दोनो युवक युवती ने झूठ बोलकर सरकारी वाहन का उपयोग रील बनाने के लिए किया.
महापौर ने मामले में जांच की बात कही
इसका खुलासा तब हुआ जब रील वायरल हुई. इस पर अब नगर निगम अफसरों ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं महापौर ने मामले में जांच की बात कही है. युवक युवती ने करीब 15 दिन पहले 07 नंबर जोन विजयनगर के कचरा वाहन को लेकर रील बनाई. यह वाहन उस समय स्कीम नंबर 54 में खड़ा था. रील और वीडियो बनाने के साथ ही दोनों ने कचरा वाहन भी चलाया और बाद में दोनों वहां से रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: Ujjain News: जुलाई माह में महाकाल की शरण में आए 77 लाख से ज्यादा भक्त, इस दिन होती है ज्यादा भीड़, देखें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)