MP Local Body Election: वोट मांगने के लिए कांग्रेस ने अपनाया अनोखा तरीका, कार्ड के साथ देगी पीले चावल
MP Local Body Election : इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्तां ने पत्रिका छपवाकर उसे लोकतंत्र मनुहार का नाम दिया है. इसके साथ पीले चावल देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मनुहार भी किया.
MP News: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां आम जनता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. उसी तर्ज पर इन्दौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनूठा प्रयोग किया गया है. जिस तरह मांगलिक कार्यक्रम में पत्रिका छपवाकर पीले चावल दिए जाते है, उसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ता पत्रिका छपवाकर उसे लोकतंत्र मनुहार का नाम दिया है. इसके साथ पीले चावल देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मनुहार किया जा रहा है.
शहर के इन लोगों को दी जाएगी मनुहार पत्रिका
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला और वार्ड 69 की कांग्रेस प्रत्याशी शिखा मधुसूदन भलिका के समर्थन में कांग्रेस ने जिस तरह मांगलिक कार्य में आमंत्रित करने के लिए मनुहार पत्रिका दी जाती है. उसी प्रकार 6 जुलाई को मतदान करने के लिए लोकतंत्र 'मनुहार पत्रिका' पीले चावल के साथ सबसे पहले भगवान गणेश को पत्रिका दी गई. जिसके बाद यह मनुहार पत्रिका शहर के व्यापारिक संघटन अध्यक्ष सराफा, कपड़ा मार्केट, शक्कर बाजार, पीपली बाजार सहित रहवासी संघ अध्यक्ष को दी जाएगी और निवेदन किया जायेगा कि आप लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने आशीर्वाद रुपी मतदान की आहुति अवश्य दे और कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय बनाएं.
मतदाताओं को रिझाने की कोशिश
इसी तरह मनुहार पत्रिका सभी 85 वार्डो के कांग्रेस प्रत्याशी को दी जाएगी कि वो अपने वार्ड के प्रमुख व्यापारिक संगठनों, रहवासी संगठनों को मनुहार पत्रिका दें. लोकतंत्र के इस त्योहार में जहां राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने का हर वह कार्य किया जा रहा है, जिससे कि मतदाता उन्हें मतदान करें. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा लोकतंत्र पत्रिका मनुहार का प्रयोग कहां तक कारगर साबित होता है.
ये भी पढ़ेंः