Indore News: इंदौर से कांग्रेस की अयोध्या यात्रा पर BJP का तंज, विधायक संजय शुक्ला ने दिया ये जवाब
Indore News: बीजेपी ने कांग्रेस के एलान पर तंज कसा है. इंदौर से रामलला दर्शन के लिए कांग्रेस का एक जत्था रवाना होने वाला है. कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी को यात्रा करवाने की चुनौती दी है.
Indore News: इंदौर से जल्द रामलला दर्शन के लिए कांग्रेस का एक जत्था रवाना होगा. जत्था अन्य धार्मिक स्थानों के भी दर्शन लाभ लेगा. हालांकि बीजेपी कांग्रेस की धार्मिक यात्रा को राजनीतिक यात्रा बता रही है. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी को यात्रा करवाने की चुनौती दी है. दरअसल, विधानसभा क्षेत्र संख्या 1 के विधायक संजय शुक्ला की हाल ही में एक घोषणा के बाद मिनी मुंबई में सियासी बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक ने आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के सभी 17 वार्डो के बुजुर्गों और युवाओं को अयोध्या यात्रा करवाने का एलान किया है.
बीजेपी ने कांग्रेस की रामलला दर्शन यात्रा पर कसा तंज
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि अयोध्या यात्रा धार्मिकता के चलते नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से है. अगर ऐसा बीजेपी को लगता है तो मध्यप्रदेश का हर विधायक ऐसी यात्रा करवाये फिर वजह धार्मिक हो या राजनीतिक. विधायक संजय शुक्ला ने 101 यात्रा करवाने का वादा किया जिसमें उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग जा सकेंगे. उनका भाजपाई या कांग्रेसी होना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को 600 नागरिकों का पहला जत्था रवाना होगा और विधानसभा से हर महीने अयोध्या दर्शन यात्रा आयोजित करेंगे. पहले जत्थे में वार्ड संख्या 9 के लोग शामिल रहेंगे जो अयोध्या दर्शन के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की चार दिवसीय यात्रा करेंगे.
रामलला का दर्शन राजनीति लाभ साधने की कोशिश
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि राम भगवान हम सभी के आदर्श हैं. हम सभी बचपन से लेकर अब तक रामायण पढ़ते और सुनते रहे हैं, जिसमें भगवान राम के जीवन की पूरी कहानी से परिचित हैं. इसका नाट्य रूपांतरण भी टेलीविजन पर रामायण सीरियल के रूप में सभी ने देखा है. ऐसे में देश के हर नागरिक की भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जाकर दर्शन करने की इच्छा रहती है. इसी हकीकत को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र संख्या 1 के रहनेवालों के लिए अयोध्या यात्रा के आयोजन का सिलसिला शुरू किया जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने संजय शुक्ला की अयोध्या यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक को इस यात्रा से पुण्य मिले न मिले लेकिन राजनीतिक लाभ जरूर साधने की कोशिश कर रहे हैं.
बदलेगी जेवर की सूरत, 25 नवंबर को Noida International Airport की आधारशिला रखेंगे PM Modi