Congress Protest in Indore: कश्मीरी पंडितों के टारगेट किलिंग (Kashmiri Pandit Target Killing) को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भी कांंग्रेस (Congress) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पोस्टर था, जिसमें उनके मुंह पर ताला लगाया गया हुआ था. पोस्टर में लिखा था, "कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर प्रधानमंत्री के मुंह पर ताला क्यों है?" यह अनोखा प्रदर्शन शनिवार को इंदौर के यशवंत रोड स्थित गांधी भवन कांग्रेस कार्यलय के नीचे किया गया.
इस मौके पर इंदौर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि 1 महीने में कश्मीर में 9 लोगों की हत्या आतंकियों ने कर दी है. कश्मीर से आज तक का सबसे बड़ा पलायन हो रहा है. वहां रहने वाले कश्मीरी नागरिक और दूसरे प्रदेशों के लोग अपना घर-नौकरी-दुकान सब छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी चुप हैं. उन्होंने कहा कि हर हफ्ते मन की बात करने वाले पीएम कश्मीरी लोगों के दर्द पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं. आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पीएम मोदी मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं.
'बीजेपी सरकार में हो रहा है अत्याचार'
विवेक खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी के चुप्पी के विरोध में कांग्रेस ने उनके फोटो को ताले भेंट किए हैं. उन्होंने कहा कि 1990 में भी बीजेपी की सरकार थी, आज भी उनकी सरकार है. उस समय भी कश्मीरी पंडितों के साथ इसी तरह का अत्याचार हुआ था और आज भी बीजेपी सरकार में यही हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी और पूरी बीजेपी चुप है. मुंह पर ताले लगा कर बैठी है. प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र सिंह यादव, गिरीश जोशी, मनीषा शिरढोणकर, राखी दुबे, अशोक नालिया, रानू मलोरिया, घनश्याम जोशी और विकास जोशी आदि उपस्थित थे. इन सभी ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें-