MP News: बीते 20 दिनो से नियमितीकरण और अपने साथियों की बहाली को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी है. सोमवार को आंदोलन में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंत्रियों के द्वारा दिए गए आश्वासन की होली जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी हड़ताल को निरन्तर जारी रखने की बात कही.


दरअसल पिछले 20 दिनो से इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में करीब 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं. जहां इंदौर में 900 के लगभग संविदा कर्मी इंदौर के सीएमएचओ कार्यालय के पीछे हड़ताल पर हैं. वहीं नियमितीकरण सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को शासन-प्रशासन से मिले आश्वासनों की होली जलाई. वहीं इस दौरान संविदा कर्मियों ने जमकर नारेबाजी भी की.


सरकारी आश्वासन का होलिका दहन किया


वही संविदा स्वास्थ्यकर्मी महिला दिपसिखा पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म करवाने को लेकर आश्वासन दिया था. वहीं अभी भी उन्हें लगातार आश्वासन मिल रहे है. हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नेताओं के आश्वासन का विरोध किया. इसके अलावा उन्होंने अपनी मांगों को मंगवाने के लिए अनूठा विरोध कर आश्वासन की होलिका दहन किया.


2 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल


बता दें कि स्वच्छ भारत रीढ की हड्डी यानी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी इंदौर के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर अपनी सेवा देते हुए, मरीजों की सेवा करते हैं. हालांकि पिछले 20 दिनों से अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमितीकरण और अपने साथियों की बहाली की मांग को लेकर इंदौर के सीएमएचओ कार्यालय में कर्मचारियों ने हड़ताल 20 दिनों से जारी रखी है.


ये भी पढ़ेंः MP News: जबलपुर में होगी तीसरी 'वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस', 15 देशों के प्रतिनिधि अपनी रिसर्च पर करेंगे व्याख्या