इन्दौर: 'मेरी मामी मेरी शादी करवा रही हैं मैं अभी बालिग नहीं हूं. कृपया मेरी शादी रुकवा दीजिए.' पुलिस को ये लिखित शिकायत इन्दौर के सुदामा नगर में रहने वाली एक नाबिलग लड़की ने दी है. दरअसल 15 साल की इस लड़की के पिता की मौत हो चुकी है. उसकी मां ने उसकी परवरिश बेहतर करने और उसका भविष्य संवारने के मकसद से पिता के देहांत के बाद 3 महीने पहले फरवरी में ही दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन लड़की के सौतेले पिता को उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया था. इसलिए लड़की दूसरे पिता के ब्यावरा स्थित घर से अपने मामा-मामी के इंदौर के सुदामा नगर स्थित घर आकर रहने लगी. लेकिन यहां उसकी मामी ने चंद रुपयों की लालच में उसकी शादी तय कर दी.




 

नाबालिग लड़की ने अपनी मामी के खिलाफ दर्ज कराया केस

अब लड़की ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. नाबालिग का कहना है कि चंद रुपयों के लालच में उसकी शादी कराई जा रही थी. नाबालिग लड़की ने शादी के एक दिन पहले हल्दी वाले दिन ही अन्नपूर्णा पुलिस थाने आकर शादी रुकवाने की अपील की. अन्नपूर्णा थाने के उप निरीक्षक अनिला पराशर ने बताया कि लड़कीं की शिकायत पर पुलिस ने शादी के दस्तावेज जब्त किए हैं और लड़की का मेडिकल भी कराया है. उन्होंने बताया कि लड़की के स्कूल के दस्तावेज के मुताबिक वह अभी नाबिलग है. पुलिस ने दूल्हा और उसके परिजनों का भी बयान लिया है. हालांकि पुलिस जांच में अभी रुपये के लेनदेन की बात सामने नहीं आई है.



 

आरोपी मामी जीआरपी थाने में पदस्थ है

पुलिस ने ब्यावरा से लड़कीं की मां को भी इंदौर बुलाया है. उनके बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस बाल विवाह की जानकारी चाईल्ड लाइन, और महिला एवं बाल विकास विभाग को दे दी गई है. मेडिकल के बाद लड़की को आश्रय स्थल भेज दिया गया है. इस बीच पता चला है कि लड़की की मामी जीआरपी थाने में पदस्थ है. 

ये भी पढ़ें