Indore Crime: इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एक होटल के बंद कमरे में गला कटी लाश मिलने से पुलिस सकते में आ गई. लाश एक मृतक भोपाल निवासी की है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है.
दरअसल इंदौर के छोटी ग्वाल टोली स्थित कल्याण विश्रांति गृह नामक होटल में मंगलवार सुबह होटल का कर्मचारी जब कमरे में सफाई करने पहुंचा, तो उसने देखा कि कमरे में रुका हुआ व्यक्ति पलंग पर उल्टे मुंह पड़ा हुआ था और उसका गला कटा था. होटल कर्मचारी ने तुरंत होटल के मैनेजर के इसकी सूचना दी.
होटल मैनेजर ने पुलिस से की शिकायत
वही होटल मैनेजर सतेंद्र ने बताया कि चार दिन पहले भोपाल निवासी श्याम सुंदर शर्मा होटल में रुकने आए हुए थे. सुबह जब सफाई कर्मी ने सफाई के लिए गेट खटखटाया तो गेट किसी ने नहीं खोला. हालाकिं गेट थोड़ा खुला हुआ था, इसलिए सफाई कर्मी अंदर चला गया. वहां उसने चादर पर ब्लड लगा हुआ देखा. जिस पर श्यामसुंदर पलंग पर उल्टे लेटे हुए थे. जिसके बाद उसने इसकी सूचना मुझे आकर दी. उसके बाद मैने पूरे मामले की शिकायत छोटी ग्वालटोली पुलिस से की.
एसीपी पूर्ति तिवारी ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में जब एसीपी पूर्ति तिवारी से बात की गई तो उनका कहना है की सूचना मिली थी की एक होटल के बंद कमरे में लाश मिली है. जिसकी पहचान भोपाल निवासी श्याम सुंदर निवासी के रूप मे हुई है. जो 16 दिसंबर से होटल में रुके हुए थे. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि उनके पास में एक इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मिला है संभवतः उससे उन्होंने अपना गला काटा हो.
फिलहाल एफएसएल जांच कर रहा है. हमने परिवार को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय हॉस्पिटल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होने के उम्मीद है.