Indore News: इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने ऐसी हलचल मचा दी है कि अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने कई पाबंदियां लगाने के साथ कार्रवाई करना भी शुरू कर दी है. एक ओर निगम और प्रशासन वैक्सीन के दूसरे डोज नहीं लगवाने पर शोरूम्स और कारखानों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं साझा अभियान के तहत धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए कुछ प्रतिबंध लगा दिया है. विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों को बप्पा के दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और नए वेरिएंट ओमिक्रोन की आहट के चलते निर्णय लिया गया है.
खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश की मनाही
खजराना गणेश मंदिर में अब लोग बप्पा के करीब से दर्शन नहीं कर सकेंगे. खजराना गणेश मंदिर में करीब 1 लाख श्रद्धालु दर्शन कर पूजा पाठ करते हैं लेकिन कोरोना के खतरे के चलते मंदिर प्रशासन और निगम को फैसला लेना पड़ा कि अब मंदिर में गणपति के दूर से ही दर्शन किए जा सकेंगे. बप्पा के दूरदर्शन को लेकर इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि गर्भगृह की जगह की अपनी क्षमता है. इसलिए गर्भगृह में प्रवेश को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि गर्भगृह के अलावा दर्शन प्री-कोविड टाइम के हिसाब से हो रहे हैं. हालांकि, निगमायुक्त प्रतिभा पाल भले ही ये साफ न कर पा रही हों कि कोरोना की वजह से बप्पा के दूरदर्शन हो रहे हैं लेकिन ये बात साफ है कि निगम सख्ती को पेश करने के बजाय सिर्फ दलील दे रहा है. फिलहाल, कोविड के नए आतंक की आशंका भर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं और यही वजह है कि अब भगवान से इंसान की दूरी बनने लगी है.