Indore News: इंदौर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. दिग्विजय युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरएसएस की तुलना 'दीमक' से की और आरोप लगाया कि आरएसएस गुपचुप तरीके से नफरत फैलाने का काम करता है. बीजेपी और संघ से जुड़े लोग धर्म को खतरे में बताकर राजनीतिक फायदा हासिल करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को ना पहले कभी खतरा था और ना कभी हिंदू धर्म खतरे में आएगा. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद आरएसएस के खिलाफ पहले भी मुखर रहे हैं. 


कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में बोले दिग्विजय सिंह


दिग्विजय सिंह ने अपने बयान को अटल बताया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयानों से कभी पीछे नहीं हटता. कई मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी को भी जमकर आड़े हाथों लिया. बता दें कि आगामी समय में होनेवाले नगर निकाय (Municipal Election) और विधानसभा चुनाव (Aseembly Election) की तैयारियों पर बीजेपी प्रशिक्षण शिविर कर चुकी है. वहीं कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने में जुट गई है.


शहर के बिचोली क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिंहनाद में कार्यक्रम का आगाज किया गया है. दिग्विजय सिंह के बाद विक्रांत भूरिया, जीतू पटवारी, अरुण यादव, मृणाल पंत सहित आगामी 2 दिनों में कांग्रेस के नेता इंदौर पहुंचेंगे और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. 


PM Modi की सुरक्षा में चूक की जांच करवाएगा Supreme Court, रिटायर्ड जज की अगुआई में बनाई कमिटी


Bulli Bai App: बुलीबाई ऐप मामले की शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच