Indore News: एयरफोर्स के जवान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, सालभर पहले की थी लव-मैरिज
Indore Dowry Harassment Case: एयरफोर्स के जवान और युवती ने लव मैरिज की थी. पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने शादी में एक लाख रुपये से ज्यादा का दहेज दिया था.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में भारतीय वायुसेना (IAF) के एक जवान के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मामला दर्ज कराया है. आरोपी के खिलाफ महिला थाना पलासिया में मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस (Women Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला थाना की रश्मि पाटीदार ने बताया कि इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने सीहोर (Sehore) में रहने वाले अपने पति भोपाल सिंह मुकाति के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. जिसके बाद दोनो में लगातार फोन पर बातचीत होने लगी और 16 अप्रैल 2021 को दोनों ने लव मैरिज कर ली.
महिला पुलिसकर्मी ने आगे बताया कि प्रेम प्रसंग शुरू होने के कुछ दिन बाद दोनों ने घरवालों को मर्जी से शादी कर ली. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, शादी में उसके घरवालों ने एक लाख रुपये का चेक और 11 हजार रुपये नगद बतौर दहेज दिया थी. इसके अलावा एक सोने की चैन और अंगूठी भी दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में महिला सिपाही से परेशान होकर SI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद
पति बोला एयरफोर्स में हूं, कहीं और शादी करता तो अच्छा दहेज मिलता- पीड़िता
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, शादी के एक महीने बाद अरोपी भोपाल सिंह अपनी पत्नी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने लगा. उसने कहा कि वह एयरफोर्स में है और कहीं दूसरी जगह शादी करता तो अच्छा खासा दहेज मिलता. उसके बाद वह लगतार पत्नी पर दहेज की कार दिलाने के लिए दबाव बनाने लगा. दहेज प्रताड़ना से परेशान युवती इंदौर में अपने मायके चली आई और परिवार के साथ महिला थाने जाकर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें- Singrauli News: बारात लेकर गया दूल्हा हुआ गायब, दो दिन बाद ससुराल के पास कुंए में मिला शव