सीएम ने जिस महिला के ठेले पर खाया था भुट्टा, उसके घर कट गया बिजली कनेक्शन, क्या है वजह?
Indore News: इंदौर में भुट्टा बेचने वाली सुमन पाटीदार 25 दिनों से अंधेरे में रह रही हैं, उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. इस मामले में अब अधिकारी ने सफाई दी है.
Indore News: इन दिनों इंदौर में सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला काफी सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, एक महीने पहले प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उक्त महीला के ठेले के पास आपना काफिला रुकवा कर भुट्टा खाया था. सीएम ने उक्त महिला से हाल चाल भी पूछे थे. लेकिन अब विडंबना यह है कि विद्युत वितरण कंपनी ने उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है.
इंदौर शहर के एरोड्रम क्षेत्र में सड़क पर भुट्टे बेचने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुमन पाटीदार ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि वह रामचंद्र नगर में रहती है, उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. उसने आवेदन दिया है कि सीएम डॉ. मोहन यादव को भुट्टा खिलाने के बाद उनके घर की लाइट काट दी और भी कई तरह की परेशानियों से उन्हें जूझना पड़ रहा है. साथ ही नल कनेक्शन भी नहीं है.
सीएम ने जिस महिला के ठेले से भुट्टा खाया, उसी के घर की काटी बिजली
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 28, 2024
- नल कनेक्शन के लिए भी हैं परेशान @ABPNews @abplive pic.twitter.com/t5zRgMfYex
कलेक्टर बोले, 'आपसी विवाद में कटी लाइन'
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार महिला के मकान मालिक और उनके निजी मामले को लेकर बिजली काटी गई थी. महिला को आश्वासन दिया है कि उनके घर का बिजली कनेक्शन जुड़ जाएगा. महिला का कहना है कि वह 35 साल से शहर में रहने के बाद ही नल कनेक्शन भी नहीं मिला है.
आशीष सोनी के नाम बिजली कनेक्शन
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार महिला जिस घर में रह रही हैं, उसका बिजली कनेक्शन किसी आशीष सोनी के नाम पर है और आशीष सोनी के आवेदन पर ही यह कनेक्शन काटा गया है.
प्रवक्ता के अनुसार महिला की शिकायत के बाद कुछ दिनों के लिए कनेक्शन जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोनी और पाटीदार के बीच तालमेल बैठाकर बिजली कनेक्शन का स्थायी हल निकाला जाएगा.