Indore News: इन्दौर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धरना, प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लगा दिया है. बिना अनुमति धरना, प्रदर्शन और जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. रविवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा और बजरंग सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति किए गए प्रदर्शन को लेकर छोटी ग्वालटोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जुलूस निकालने और प्रदर्शन करने पर FIR
दअरसल रीगल तिराहे स्थित रानी सराय कमिश्नर कार्यालय पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा और बजरंग सेना के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कमिश्नर को कालीचरण महाराज की रिहाई का ज्ञापन भी सौंपा. अब पुलिस ने अवैधानिक रूप से जुलूस निकालने और प्रदर्शन करने की धाराओं में केस दर्ज किया है. बात दें कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद से बजरंग सेना और अखिल भारतीय हिंदू महासभा लगातार विरोध प्रदर्शन करती आ रही है.
वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी का दावा
बीते रविवार रानी सराय पर इंदौर पुलिस कमिश्नर के नाम बजरंग सेना और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा था. ग्वालटोली थाना पुलिस ने अज्ञात 50 व्यक्तियों के खिलाफ जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. थाना प्रभारी सविता चौधरी का कहना है कि बिना अनुमति के बजरंग सेना और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इंदौर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे. मामले में उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान कर रही है. पुलिस का दावा है कि पहचान हो जाने के बाद गिरफ्तारी की की जाएगी.
Sehore News: तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे से निपटने को तैयार है सीहोर, यहां जानें स्वास्थ्य विभाग के इंतजामॉ