Indore News: दोस्त के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर लगाया लाखों का चूना, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया ये एक्शन
इंदौर में नीरज नाम के युवक को ठगी का शिकार बनाया गया है. इस मामले में पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी के पैसे को भी बरामद कर लिया है.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में जालसाज नए नए तरीके अपनाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही एक मामला कनाड़िया क्षेत्र से आया है. जहां पर अपने ही दोस्त के नाम से फर्जी शर्मा इंटरप्राइजेज कंपनी खोलकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने पकड़े दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर 14 लाख रुपए बरामद किए है.
रुपये देने के बाद भी नहीं दिया गया सामान
दरअसल, कनाड़िया थाना में नीरज ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि उसे घरेलू होलसेल का सामान देने के लिए शर्मा इंटरप्राइजेज को 14 लाख रुपये दिया था, लेकिन रुपये देने के बाद भी उसका सामान नहीं दिया गया और उसके पैसे लूट लिए गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित शर्मा नीरज का दोस्त है.
MP Board Supplementary Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
क्या कहा जांच अधिकारी ने?
कनाड़िया थाने के जांच अधिकारी बलराम रघुवंशी ने बताया कि फ़रियादी द्वारा शिकायत की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में दो आरोपी अमित शर्मा और नितिन लोदवाल को गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया कि अमित द्वारा अपने ही दोस्त नितिन के नाम से फर्जी शर्मा इंटरप्राइजेज कंपनी खोली और ट्रेडिंग के नाम पर डिलीवरी ना देते हुए ठगी की है. फिलहाल दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपियों से पुलिस ने 14 लाख रुपये बरामद किए हैं.