MP News: भीलवाड़ा में बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, इंदौर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
Bhilwara Case: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना अत्यंत दुखद है लेकिन यह सिर्फ अकेली बच्ची का दर्द नहीं हजारों बच्चों के साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं.
![MP News: भीलवाड़ा में बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, इंदौर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर बोला हमला Indore News Gajendra Singh Shekhawat targets Congress on gangrape and murder of minor in Bhilwara MP News ann MP News: भीलवाड़ा में बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, इंदौर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर बोला हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/a8db77d560697ead1cc840ff2ed7e0d11690730174418651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara Case: राजस्थान में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद भट्टी में जलाने के मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरा है. इस मामले में इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भीलवाड़ा जिले की घटना अत्यंत दुखद लेकिन यह सिर्फ अकेली बच्ची का दर्द नहीं हजारों बच्चों के साथ ऐसी घटनाएं हुई.
वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेश गुढ़ा पर पॉक्सो एक्ट के मामले में कहा कि सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवास एजेंसी और पुलिस के माध्यम से दबा रही है. खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है. सीएम अशोक गहलोत के बीजेपी के पास राजस्थान में कोई चेहरा नहीं के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जिस पार्टी के पास दुनिया का लोकप्रिय चेहरा हो हमें चेहरों के संघर्ष में पड़ने की आवश्यकता नहीं है.
चार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा
राजस्थान के भीलवाड़ा में बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. भीलवाड़ा के पुलिस प्रमुख की ओर से जारी बयान में यह दावा किया गया है. इस बच्ची की गैंगरेप के बाद उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वो बकरियां चराने गई थी. पुलिस ने घटना के 10 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. पुलिस ने मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए हैं और न ही इस मामले का पूरी तरह पर्दाफाश किया है. पुलिस यह नहीं बता पाई है कि बच्ची के साथ हैवानियत क्यों और कैसे हुई.
भीलवाड़ा पुलिस का दावा
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने गुरुवार देर रात बताया कि तीन अगस्त को पुलिस थाना कोटड़ी पर सूचना मिली कि घर से बकरियां चराने गई नाबालिग लड़की शाम तक वापस नहीं लौटी. इस पर लड़की की तलाश की गई. इस दौरान गांव वालों को खेतों में लापता लड़की की चप्पल मिली. इससे वहीं पास में बसे डेरे के लोगों पर शंका हुई. डेरे के नजदीकी कोयले की भट्टियों को चेक करने पर लापता बच्ची का पहना हुआ सामान मिला. इस पर पुलिस थाना कोटड़ी में बच्ची से रेप, हत्या और पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)