Indore: भारत जोड़ो यात्रा पर MP के मंत्री का तंज- 'इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं होता'
मध्य प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस को जीवित करने का एक असफल प्रयास है. वे इंदौर में आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे.
Indore News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) का तंज सामने आया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस जहां अपार जन समर्थन मिलने के दावे कर रही हैं तो वहीं बीजेपी द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मृतप्राय हो चुकी है और कांग्रेस को जीवित करने का असफल प्रयास बता रही है. इस मामले में राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. राहुल गांधी अपने स्तर पर कितना भी प्रयास कर ले लेकिन मुर्दे में इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं होता.
दो दिन के सेमिनार को संबोधित करने पहुंचे थे भार्गव
दरअसल, गोपाल भार्गव शुक्रवार को इंदौर में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के दो दिन के सेमिनार को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान भार्गव ने स्वीकार किया कि मध्य प्रदेश में हजारों मौतें खराब सड़कों के कारण हो रही हैं लेकिन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के अन्य कारण भी हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. राहुल गांधी अपने स्तर पर कितना भी प्रयास कर ले लेकिन मुर्दे में इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं होता.
50 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी
मंत्री ने कहा कि बारिश के बाद मध्य प्रदेश में 26 बड़े ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां दुर्घटना हो रही थी. इस साल इन तमाम ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ₹50 करोड़ की राशि खर्च करने जा रहा है. गोपाल भार्गव ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस के इस समारोह में पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा नेशनल हाईवे और अन्य एजेंसियां इस बात पर चिंतन कर रही है कि मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में लाख लोगों की मौत हर साल हो रही है उस स्थिति को नियंत्रित किया जाए.
यह भी पढ़ें: Bhind: भिंड में 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा पटवारी, तीन किश्तों में मांगे थे पैसे