Indore News: खजराना में पोते की शर्मनाक करतूत, संपत्ति विवाद में 106 साल की दादी को जमीन पर पटका, हालत गंभीर
Indore News: इंदौर में पोते की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है. आरोप है कि संपत्ति और मकान उसके नाम नहीं करवाने पर तैश में आकर अपनी 106 वर्षीय दादी को उठाकर जमीन पर फेंक दिया.
![Indore News: खजराना में पोते की शर्मनाक करतूत, संपत्ति विवाद में 106 साल की दादी को जमीन पर पटका, हालत गंभीर Indore News grandson threw 106 year old grandmother in property dispute ANN Indore News: खजराना में पोते की शर्मनाक करतूत, संपत्ति विवाद में 106 साल की दादी को जमीन पर पटका, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/781bdadf6a4b4dff95ee5907ea56cea5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: धन दौलत की लालच इंसान को किस हद तक ले जाती है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के तेजी से बढ़ते शहर इंदौर में देखने को मिला है. यहां 106 साल की बूढ़ी दादी पर पोते का गुस्सा इस कदर बरसा कि उसने अपनी दादी को उठाकर जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद अब बूढ़ी दादी जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रही है. दरअसल, पोते का नाम इस्लाम पिता रोशन पटेल बताया जा रहा है. जिसने संपत्ति और मकान को उसके नाम नहीं करवाने पर तैश में आकर अपनी दादी विस्मिल्लाह बी को उठाकर जमीन पर फेंक दिया. घटना के बाद दादी के शरीर की हड्डियां टूट गई और दादी के कूल्हे में गम्भीर चोट भी आई है.
106 वर्षीय दादी को पोते ने जमीन पर पटका
घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आई है जिसमें पोते ने 106 वर्षीय दादी बिस्मिल्लाह बी के साथ संपत्ति और मकान को लेकर विवाद किया. फिर पोते ने अपनी दादी को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिसके बाद दादी को काफी चोट आई है, दादी के कूल्हे की हड्डी भी टूट गई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने लालची पोते पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पोते का नाम इस्लाम पिता रोशन पटेल निवासी गांधीग्राम है जिसकी तलाश में पुलिस जुट चुकी है. बुजुर्ग महिला के मामले में डॉक्टर ने गंभीर चोट और कूल्हे की हड्डी टूटने की बात कही है. गंभीर हालत में 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है. लालच का अनोखा मामला सामने आने के बाद पुलिस भी घटना को दुःखद मानकर जांच में जुट गई है और आरोपी पोते की तलाश शुरू कर दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)