MP News: सेहतमंद भविष्य के लिए इंदौर स्वास्थ्य विभाग 'सेहत की दस्तक घर घर तक' नाम से अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत 0 से लेकर 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को विटामिन A की खुराक पिलाई जाएगी. ताकि आने वाली पीढ़ी जन्मजात विक्रतियों और बीमारियों से लड़ सके. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया है कि पांच साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को ठीक रखने के उद्देश्य से दस्तक अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा.


परिवार को किया जाएगा जागरूक
अधिकारी ने बताया कि अभियान में एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का संयुक्त दल घर-घर जाकर 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर बीमारियों की पहचान करेगा. साथ ही उचित उपचार करवाना भी सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा इस अवधि में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान भी संचालित कर छोटे बच्चों में होने वाले दस्त रोग की पहचान प्रबंधन और उपचार के विषय में लोगों को जानकारी दी जाएगी. बच्चों में होने वाले निमोनिया की त्वरित पहचान करने, प्रबंधन करने और रेफरल के विषय में भी परिवारों को जागरूक किया जाएगा.


Azadi Ka Amrit Mahotsav: सीहोर के जलियांवाला बाग के बारे में जानते हैं आप जहां अंग्रेजों ने 356 क्रांतिकारियों पर चलाई थी ताबतोड़ गोलियां! जानें पूरी दास्तां


एनीमिया  का किया जाएगा प्रबंधन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान में गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान और प्रबंधन की जानकारी लोगों को दी जाएगी. साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का डिजिटल हिमोग्लोबिन मीटर के उपयोग से गंभीर एनीमिया (खून की कमी) की स्क्रीनिंग कर उसका प्रबंधन किया जाएगा. दस्त की रोकथाम के लिए ओआरएस और जिंक के उपयोग के प्रति सामुदायिक जागरूकता लाई जाएगी. जिन घरों में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं, वहां ओआरएस पेकेट्स का वितरण भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन 'ए' का घोल पिलाया जाएगा. बच्चों में दिखने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान कर उनमें आवश्यक प्रबंध भी किया जाएगा. 


10 अगस्त से शुरू किया गया है अभियान
अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों और शिशुओं को संतुलित आहार के विषय में जानकारी दी जाएगी. एसएनसीयू और एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों की बीमारी की स्क्रीनिंग और आवश्यकतानुसार रेफरल भी किया जाएगा. गौरतलब है कि यह अभियान 10 अगस्त शुरू किया गया है. जो 31 अगस्त 2022 तक चलाया जाएगा. साथ ही साथ विभिन्न दिवसों पर समुदाय को दस्तक दल द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा.


Khandwa Viral Video: खंडवा में मुहर्रम के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज किया मामला