Javed Habib Controversy: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Javed Habib) के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर में हिूंद राष्ट्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब का शौचालय पर पोस्टर लगाकर विरोध किया. फेमस हेयर स्टाइलिस्ट का थूकने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो इंदौर में आरएनटी मार्ग पर महिलाओं के लिए आयोजित सेमिनार का था. जावेद हबीब का विरोध हिन्दू संगठनों की तरफ से जारी है.


हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जावेद हबीब को दी चेतावनी


हिंदू राष्ट्र संगठन ने विरोध में कलेक्टर कार्यालय के पास मौजूद शौचालय पर पोस्टर लगाए और इस दौरान शौचालय आने वाले लोगों से हिंदू राष्ट्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर मूत्र विसर्जन की अपील भी की. हिंदू राष्ट्र संगठन के पदाधिकारी राजेश शिरोडकर का आरोप है कि जावेद हबीब ने महिला के सिर पर थूका है जबकि हिंदू धर्म में महिलाओं का सिर पवित्र माना गया है. 




कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जावेद हबीब कभी भी इंदौर आते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा. शहर में मौजूद जावेद हबीब के पार्लर को लेकर भी हिंदू राष्ट्र संगठन ने चेतावनी जारी की है और कहा कि अगर जावेद हबीब के नाम से पार्लर फिर खोले जाते हैं तो उन में तोड़फोड़ भी की जाएगी और विरोध जारी रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी करणी सेना जावेद हबीब के खिलाफ गुस्सा जता चुकी है. 


Goa Election 2022: एक दिन में BJP को दूसरा झटका, गोवा के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा


Saina Nehwal: एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल को लेकर किया विवादित ट्वीट, महिला आयोग ने लिया संज्ञान