Indore News: इन्दौर जिला कोर्ट ने पीड़िता द्वारा पति पर लगाए गए समलैंगिक पति के खिलाफ वारंट जारी किया है. दरअसल आधुनिक होते भारत में लगातार देखने में आ रहा है कि विदेशी संस्कृति हावी होती हुई नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला मिनी मुंबई कहलाए जाने वाले शहर इंदौर में हुआ है. पीड़िता ने यह बताया है कि वह फैशन डिजायनर है और उसकी शादी दीपक गुप्ता नामक युवक से 2015 में हुई थी.



पत्नी ने किया पति पर दहेज प्रताड़ना का केस
पत्नी का आरोप है कि शादी के छह माह बाद से ही पति दीपक अपनी पत्नी से अय्याशी करने के लिए दहेज की मांग करता रहता था. इनसे परेशान होकर पीडित पत्नी ने पति दीपक के खिलाफ जिला न्यायलय में दहेज प्रताड़ना का केस दायर किया गया था. जिसमे जिला न्यायलय ने अपना फैसला पीड़िता के पक्ष में देकर आरोपी पति को पत्नी का भरण पोषण देने का आदेश दिया था. कोर्ट के भरण पोषण के आदेश के बाद आरोपी पति द्वारा पत्नी को, अपने समलेगिग फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर प्रताड़ित कर रहा था. जिसके बाद लसूड़िया पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज किया था लेकिन आरोपी समलेगिग पति, पत्नी को भरण पोषण की राशि नहीं देकर लगातार पत्नी और एक अन्य युवक के साथ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालता था. इस घटना पर इंदौर जिला न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए आरोपी समलैंगिक पति के खिलाफ वारंट जारी किया है.

पत्नी ने किया प्रदेश गृह मंत्री से शिकायत
दरअसल पीड़िता पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपने पति द्वारा अश्लीलता फैलाने की शिकायत प्रदेश के ग्रह मन्त्री नरोत्तम मिश्रा व प्रयर्टन संस्क्रति मन्त्री उषा ठाकुर से भी की है जिसमे पीड़िता ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानुन बनाया जाए. पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुनहरे की माने तो समलेगिग पति अपने दोस्तो के साथ अय्याशी करने के लिए पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. पीडिता ने परेशान होकर जब शिकायत न्यायालय में की तो  आरोपी पति पीड़िता को प्रताड़ित करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के साथ अश्लील फोटो डालने और पत्नी को भरण पोषण देने से मना करने लगा. जिस पर जिला कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए आरोपी बैंक कर्मी पति दीपक गुप्ता व उसके एक दोस्त के खिलाफ गुरुवार वारंट जारी किया है. आपको बता दे कि पीड़िता ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व प्रयर्टन मन्त्री उषा ठाकुर से भी लगाई थी गुहार वही सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के लिए लसूड़िया पुलिस भी कर चुकी है एफआईआर दर्ज.


यह भी पढ़ें-


Rahul Gandhi को Kamlesh Paswan का जवाब, 'हम 24 कैरेट के BJP कार्यकर्ता, पहले खुद पर ध्यान दें कांग्रेस नेता'


CM Helpline MP: रीवा में दर्ज की कई सबसे अधिक शिकायतें, अलीराजपुर बना नंबर वन, जानें अन्य जिलों का हाल