Indore: दिया वेज बिरयानी का ऑर्डर, लेकिन खाते समय निकली हड्डी! होटल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस
कस्टमर आकाश दुबे का कहना है कि उन्होंने जीवन में कभी अंडा तक नहीं खाया और होटल की लापरवाही की वजह से उन्हें चिकन बिरयानी सर्व कर दी गई. स्टाफ उनसे हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था, लेकिन धर्म भ्रष्ट हो गया
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में विजय नगर की अल्बा बैरिस्टो होटल में वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी परोस दी गई. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने होटल के कर्ता-धर्ताओं पर केस दर्ज किया है और अब आगे की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, एक युवक ने इंदौर स्थित होटल में वेज बिरयानी खाने के दौरान चिकन की हड्डी निकलने की बात कही थी, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. वहीं, होटल प्रबंधन ने मामले को दबाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाराज लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वहीं, फरियादी आकाश कुमार दुबे का कहना है कि वह विजय नगर के अल्बा बीस्ट्रो नामक होटल में लंच करने पहुंचे थे. वह धर्म से ब्राह्मण हैं और उन्होंने आज तक अंडे को भी हाथ नहीं लगाया था. आकाश दुबे ने बताया कि उन्होंने होटल आकर वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें जो बिरयानी दी गई, उसमें चिकन की हड्डी मिली.
स्टाफ ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
इस बात की शिकायत रेस्टोरेंट मैनेजर से की गई, जिसके बाद उनके स्टाफ हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. बार-बार कहते रहे कि गलती हो गई, आगे से नहीं होगा. लेकिन, उनके धर्म तो भ्रष्ट हो गया और इसकी शिकायत पुलिस में की गई.
वहीं, डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि सोमवार देर रात फरियादी आकाश कुमार दुबे ने विजय नगर पुलिस से शिकायत की है. वह वेज बिरयानी खाने गए थे, लेकिन उन्हें चिकन बिरयानी परोस दी गई. इसपर विजय नगर थाने में फरियादी आकाश कुमार दुबे निवासी शालीमार की शिकायत पर अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर स्वप्निल गुजराती के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है.
वेज- नॉन वेज के लिए है एक ही किचन
गोरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है, जब वेज खाने में नॉनवेज निकला हो और उससे हंगामा भी खड़ा हुआ हो. पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. हालांकि रेस्टोरेंट में एक ही किचन होने के चलते ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: नरोत्तम मिश्रा ने इन नेताओं को बताया 'कांग्रेस के चार साहिबजादे', राहुल गांधी पर भी साधा निशाना