Triple Talaq: इंदौर में फोन पर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में रहता है और आरोप है कि वहीं से उसने इंदौर में रहने वाली महिला को फोन पर तलाक दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. दरअसल, इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की शादी 8 साल पहले बुलंदशहर के आस मोहम्मद के साथ हुई थी. इस रिश्ते से उनकी 6 साल की बेटी भी है. साल 2013 में बकायदा निकाह की रस्में पूरी होने पर इंदौर के परिवार ने खुशियां मनाई थी.
आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से आस मोहम्मद ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने उसे इंदौर बुला लिया और आस मोहम्मद को एक फ्लैट दिलाकर उसकी नौकरी भी लगवाई. लेकिन नशे की लत के चलते उसने नौकरी छोड़ दी और अपनी पत्नि के साथ मारपीट कर उसके मायके वालों से दहेज की मांग करने लगा.
इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला
उसके बाद आस मुहम्मद बुलंद शहर पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नि को फोन पर तीन बार तलाक कहकर छुटकारा पाने की कोशिश की. पति के जुल्म सितम से तंग आकर पीड़िता ने एमआईजी पुलिस इंदौर को शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पति और परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला किया है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति और उसके परिजनों को नोटिस भेजा जा रहा है और पुलिस संगीन मामले की हर पहलू से जांच करेगी.