Indore News: इंदौर पुलिस ने ऑनलाइन IPL मैच में सट्टा चलाने वाले गैंग का किया पर्दाफश, दो आरोपी गिरफ्तार
में इन्दौर क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना पर IPL में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Indore: इंदौर पुलिस आयुक्त व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं. उसी कड़ी में इन्दौर क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि विजय नगर क्षेत्र के 03 श्रद्धाश्री कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना विजय नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, तो वहां मकान में 02 व्यक्ति दिखे जो लैपटॉप व एलईडी टीवी के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर कर रहे थे. जिसे टीम द्वारा पकड़ा गया.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम विशाल पिता रंगलाल जैन व अनूप पिता मनसुखलाल बताया. आरोपियो से पूछताछ करने पर मकान से आईपीएल मैच लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया है. जिनके पास से 07 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 1,20,280 नगद तथा 01 सट्टे का अंक लिखा रजिस्टर, सट्टे का हिसाब–किताब जप्त किया गया है. जिसके आधार पर थाना विजय नगर में आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है.
बता दे कि आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही इन्दौर शहर में मैचों को लेकर सटोरियो द्वारा ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. अब तक इस सीजन के 38 मैच हो चुके है और करीब 05 सटोरियों पर इन्दौर पुलिस द्वारा अब तक कार्यवाही कर सलाखों के पीछे आरोपीयो को भेज भी चुकी है. बावजूद इसके सट्टा संचालित किये जाने की खबरें आ सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें:
MP सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानें
Tiger Death Toll: मध्य प्रदेश में इस साल अबतक 17 बाघों की हो चुकी है मौत, जानें क्या रही वजह?