Indore News: इंदौर के चोरल गांव में सात साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. दरअसल बच्ची रात को अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी, तभी तेंदुआ वहां आया और मासूम की गर्दन को मुंह में दबोचकर ले जाने लगा. बच्ची के चीखने पर परिवार के लोगों की नींद खुली जब सब लोग आए तो थोड़ी दूर जाकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. 


ये मामला बुधवार देर रात दो बजे इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल रेंज के मेंडल गांव का है, जहां सात साल की बच्ची अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी, उसी समय तेंदुए ने बच्ची पर हमला किया और बच्ची को अपने पंजे में दबोचकर ले जाने लगा. इसके बाद मां की चीखने की आवाज सुनकर  गांव के लोग जमा हो गए.


हमले से बुरी तरह घायल हुई बच्ची
इसके बाद जब ग्रामीणों ने पत्थर फेंककर बच्ची को बचाने की कोशिश की तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्ची को ले जाने के बाद घबराकर बच्ची को छोड़कर भाग गया. जब तक बच्ची का गला बुरी तरह जख्मी हो चुका था. तेंदुए के दांत गले के अंदर तक जाने से बच्ची की सांस रुक गई और कुछ देर बाद घायल बच्ची की मौत हो गई. परिजन इलाज के लिए मासूम को अस्पताल तक नहीं ले जा सके. बच्ची के माता-पिता गांव और जंगलों में मजदूरी करते हैं. उन्हें सरकार द्वारा रहने के लिए जंगल में ही झोपड़ी दी है, 


चार लाख मुआवजे का एलान
वहीं वन विभाग के डीएफओ नरेंद्र पाहवा ने बताया घटना रात दो से तीन बजे के बीच की है. चोरल रेंज में तेंदुए के मूवमेंट होते रहते हैं. इसी दौरान कई बार हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं. वन विभाग द्वारा तेंदुए के पैरों के निशान से उसकी तलाश की जा रही है. सरकार की तरफ से अभी फिलहाल 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है. कल शासन की तरफ से भी 4 लाख रुपए भी हम पीड़ित को देंगे. वहीं ग्रामीणों को हिदायत भी दी गई है कि लगातार तेंदुए का मूवमेंट हो रहा है. वह सतर्क रहें पशु को बाहर नहीं छोड़ें और खुद भी बाहर नही सोएं. 


ये भी पढ़ें


Singrauli News: बारात लेकर गया दूल्हा हुआ गायब, दो दिन बाद ससुराल के पास कुंए में मिला शव


Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में महिला सिपाही से परेशान होकर SI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद