Indore Bribe Case: लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा पटवारी, सरपंच से मांगी थी एक लाख की रिश्वत
Indore News: इंदौर के दर्जी कराडिया गांव में एक पटवारी (Patwari) को गिरफ्तार किया गया है. 40 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta police) ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
Indore News: इंदौर के दर्जी कराडिया गांव में एक पटवारी (Patwari) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी सरपंच की शिकायत के बाद हुई. 40 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta police) ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पटवारी ने सरंपच की जमीन का नक्शा संबंधी काम कराने के एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. हालांकि सरपंच कमल चौधरी को रिश्वत देकर काम कराना उचित नहीं लगा, इसलिए उन्होंने 28 वर्षीय पटवारी सुबोध सुमेले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी.
शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बनाया प्लान
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि पटवारी ने काम के बदल 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. लेकिन बाद में 85 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मान गया. उन्होंने 5 हजार रुपये पटवारी को अग्रिम राशि के तौर पर दे भी दिए थे. बाकी की रकम दो किश्तों में पटवारी को दी जानी थी. पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ने सरपंच की शिकायत पर संज्ञान लिया और पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
40 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी
प्लान के मुताबिक, सरपंच सोमवार को 40 हजार रुपये की पहली किश्त लेकर पटवारी सुबोध को देने के लिए पंचायत भवन पहुंच गया. भ्रष्ट पटवारी ने सरपंच से रुपए हाथ में लिए और बैग में रख लिया. इसी बीच मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर पटवारी को दबोच लिया. लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और धर्मपुरी पुलिस चौकी स्थित आरोपी को लाकर कार्रवाई की गई है.