Indore News: राजस्थान से इंदौर भागकर आई 'लुटेरी दुल्हन' को पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है. पुलिस अब उसे राजस्थान ले जाने की तैयारी में है. मामला राजस्थान में कथित पति को 7 लाख रुपये का चूना लगाने से जुड़ा है. आरोप है कि उदयपुर के खेराना थाना क्षेत्र में रहनेवाले युवक को एक दोस्त की मदद से सुमन ने झांसे में लिया और नकली आधार कार्ड और फर्जी कागजात के आधार पर बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया. फिर जाति छिपाकर शादी करने के बाद धीरे-धीरे रुपए ऐंठने लगी. आखिरकार जब दुल्हन को कथित पति ने पैसे देने बंद कर दिए तो भागकर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र आ गई. इधर, कथित पति ने धोखाधड़ी का मामला खेरोदा थाना में दोनों के खिलाफ दर्ज करा दिया.


लुटेरी दुल्हन और साथी को पुलिस ने पकड़ा 


उदयपुर पुलिस को तफ्तीश के दौरान लुटेरी दुल्हन और साथी का इंदौर में रहने का पता चला. राजस्थान पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों को खजराना थाना क्षेत्र से ढूंढ निकाला. रविवार रात राजस्थान पुलिस के इंदौर पहुंचने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि उदयपुर से पुलिस आई है और दोनों धोखेबाजों को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है. राजस्थान से आई पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में युवक और युवती दोनों को ले जा रहे हैं. 


जल्द खुल सकता है Kartarpur Corridor, पंजाब बीजेपी नेताओं ने पीएम-गृह मंत्री से मुलाकात कर रखी मांग


Srinagar Encounter: श्रीनगर के हैदरपुरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर