Indore News: आए मध्यप्रदेश बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान को गति देने की खातिर इंदौर आए थे. पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर दिए गए संबोधन में राव शामिल हुए. उन्होंने बूथ विस्तारक योजना के तहत विभिन्न समितियों से चर्चा भी की. मीडिया से चर्चा के दौरान राव ने कांग्रेस को 'म्यूजियम पार्टी'बताया.
विपक्ष बिना पढ़े सिर्फ राजनीति करने उतरा- राव
राव ने कहा कि बीजेपी वंशवाद और परिवारवाद की ओर नहीं चलेगी. उन्होंने बीजेपी की शान में कसीदे गढ़ते हुए बताया कि पार्टी का निर्माण कार्यकर्ता आधारित सिद्धांतों पर हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिना पढ़े सिर्फ राजनीति करने आए हैं. बीजेपी में जड़ों को याद रखा जा रहा है और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में पूर्वजों को याद रखना और सम्मान करना मिसाल है. मध्य प्रदेश में चल रहे अभियान पर मुरलीधर राव ने कहा कि पॉलिटिकल वर्कर्स का इतने बड़े स्तर पर डिजिटल एजुकेशन भी हो रहा है.
कांग्रेस पर मध्यप्रदेश भाजापा प्रभारी ने कसा तंज
हालांकि ऐप में आ रही दिक्कतों को लेकर मुरलीधर राव ने दावा किया कि तकनीक का उपयोग करने वाली राजनीतिक पार्टी सिर्फ बीजेपी है और स्वाभाविक है कि जब नीचे तक कार्य जाता है तो कुछ प्रकार की दिक्कतें आती हैं. मुरलीधर राव ने कहा कि कोरोना और अन्य कारणों की वजह से अभियान को आगे बढ़ाया गया है.
कांग्रेस के 'घर चलो, घर-घर चलो' अभियान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हम मंदिर जाते हैं तो कांग्रेस को भी मंदिर जाने की याद आती है, जब हम गाय को याद करते हैं तो कांग्रेस को भी गौशालाओं की सुध याद आती है. मुरलीधर राव के मुताबिक कांग्रेस में पहले गांव जाने की बात कही जाती थी लेकिन अब घर घर जाने की बात कही जा रही है. अगर बीजेपी से कुछ सीखा जा रहा है तो अच्छी बात है लेकिन नौटंकी नहीं करना चाहिए.
West Bengal की CM ममता बनर्जी एक बार फिर निर्विरोध चुनी गईं TMC अध्यक्ष
Sunil Grover: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई, मुंबई के अस्पताल में हैं भर्ती