Indore News : इंदौर में लगातार बढ़ते क्राइम को लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे कर भी रही है लेकिन इसके बावजूद शहर में अपराध बढ़ते जा रहें हैं इसी कड़ी में एक मामला इंदौर एयरपोर्ट से सामने आया है एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से जिंदा कारतूस बरामद परामद हुआ है.
व्यायाम घोटाले में है मुख्य आरोपी
दरअसल इंदौर के देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे से मध्यप्रदेश व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी डॉ. जगदीश सिंह सागर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
ग्वालियर जा रहा था आरोपी
आपको बता दें कि आरोपी इंदौर से ग्वालियर फ्लाइट से है रहा था तभी चेकिंग के दौरान उसके बैग से जिंदा कारतूस मीलें हैं. जिंदा कारतूस मिलने के बाद इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
आरोपी पर दर्ज हुआ आर्म एक्ट के तहत मामला
वही एसीपी सौम्या जैन के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पहले उसके पास लाइसेंसी पिस्टल थी लेकिन व्यापम घोटाले में फसने के बाद वह पिस्टल का लाइसेंस रिनुअल नहीं करा पाया है फिलहाल आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
आरोपी बीएसपी के टिकट से लड़ा था चुनाव
आपको बता दें कि आरोपी घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हुआ है और उसने कुछ साल पहले राजनीति में कदम रखा है. 2020 में जब मध्य प्रदेश में एक साथ कई उपचुनाव हुए तो बहुजन समाज पार्टी में पहुंच गया था. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर गोहद विधानसभा सीट से उपचुनाव भी लड़ा था.
यह भी पढ़ें-
Indore News: ग्राहकों की मांग के हिसाब से चोरी करते थे शातिर चोर, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम