Indore News: एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त फ्लाइट में आग लगी का 'मॉक ड्रिल', ATC ने पाया काबू
Indore News: इंदौर में देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) पर फ्लाइट नंबर एबीसी 111 में उड़ान भरते समय स्किड होकर आग लगने की खबर मिली. खबर मिलते ही चारों- तरफ अफरा मच गई.
Indore News: इंदौर में देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दोपहर 1:19 बजे आइसोलेशन वे पर फ्लाइट नंबर एबीसी 111 में उड़ान भरते समय स्किड होकर आग लगने की खबर मिली. खबर मिलते ही चारों- तरफ अफरा मच गई. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) हरकत भी में आया और घटना को देखते हुए इमरजेंसी घोषित की. अलग-अलग विभागों को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी के तमाम विभाग सक्रिय हो गए और तुरंत मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने मिल जुलकर आग बुझाने की कोशिश की और आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका. उसके बाद घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.
एयरपोर्ट पर विमान में आग पाने का 'मॉक ड्रिल'
दअरसल यह घटना वास्तविक तौर पर नहीं हुई थी बल्कि एयरपोर्ट अथॉरिटी का द्विवार्षिक मॉक ड्रिल कार्यक्रम था. जिसमें सभी संबंधित विभागों की घटना पर रिस्पॉंस टाइम, उनकी दक्षता जांचने और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपसी समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित करना उद्देश्य रहा. एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर प्रबोधचन्द्र शर्मा के अनुसार समय-समय पर ड्रिल के माध्यम से विभागों का आपसी सामंजस्य और घटना के रिस्पॉंस टाइम को लेकर जांच की जाती है. साथ ही ड्रिल के समय आने वाली परेशानी या कमियों को समय रहते सुधारा जाता है ताकि वास्तविक स्तिथि में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी तरह की परेशानी ना हो और जरूरत के कामों को समय पर पूरा किया जा सके.