Presidential Election: मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच MLA करेंगे वोट, हर एक को मिलेगा तीन मिनट का समय
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए एमपी में सारी तैयारियां कर ली गई है. एमपी के विधानसभा में 18 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे.
Presidential Election Preparation in MP: देश के सभी राज्यों में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव (President Election) को लेकर गहमागहमी रहेगी. वहीं देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश (MP) भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयार है. हालांकि यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे राष्ट्रपति को चुनने के पहले आ जाएंगें. वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण की मतगणना को राष्ट्रपति चुनाव के कारण आगे बढ़ाकर 19 जुलाई कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश में महामहिम को चुनने के लिए सारी तैयारियां की जा रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में देश के राष्ट्रपति को चुनने के लिए विधानसभा में मतदान होगा. जिसके लिए मतपेटी बुधवार को दिल्ली से भोपाल लाई जा रही है. वहीं मतपेटी के साथ बैंगनी रंग के स्याही वाले इंक पेन को भी लाया जा रहा है और इसी पेन से विधानसभा भवन में विधायक मतपत्र पर अंक लिखकर वोट डालेंगे. जिसके लिए प्रत्येक विधायक को 3 मिनट का समय दिया जायेगा.
18 जुलाई को डाले जाएंगे वोट
इधर चुनाव से पहले विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने वोट डालने वाले विधायको की सूची भेज दी है. विधायकों द्वारा विधानसभा के कक्ष क्रमांक 2 में वोट डाले जाएंगे. मतदान की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सूची में शामिल विधायक वोट डालने के बाद दूसरे रास्ते से बाहर निकलेंगे. इधर मध्यप्रदेश से 29 निर्वाचित सांसद और लोकसभा और 11 राज्यसभा सांसद लोकसभा में वोट डालेंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
वहीं मतदान के दौरान और मतदान के बाद की सुरक्षा को लेकर पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि मतदान के दौरान मतदान कक्ष के भीतर दिल्ली से आए पर्यवेक्षक, सहायक रिटर्निंग अफसर और अपर सचिव स्तर के अफसर बैठेंगे. वहीं मतदान के बाद एसपी की निगरानी में मतपेटी शाम को एयरपोर्ट भेजी जाएगी. वहां एक फ्लाइट के जरिये मतपेटी दिल्ली भेजा जाएगा जिसके बारे में जानकारी सिर्फ चुनाव आयोग और विधानसभा के चुनिंदा अफसरों को है. वहीं मतपेटी को फ्लाइट में रखने के बाद सीट पर फोटो खींचकर चुनाव आयोग को भेजा भी जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में जब्त हुई 64 हजार लीटर शराब, इतनी है कीमत