Indore News: कैंसर की दवा पर रिसर्च कर रहे मथुरा के साइंटिस्ट की इंदौर में अचानत हुई मौत, परिजनों को हत्या का शक
इंदौर में दो दिनों से रह रहे हैदराबाद के एन.बी.आई साइंटिस्ट की मौत हो गई. परिजनों ने इनकी मौत को संदिग्ध बताया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
MP News: इंदौर के विजय नगर स्थित एक होटल में रह रहे हैदराबाद के एन.बी.आई साइंटिस्ट ब्रजगोपाल शर्मा की रविवार सुबह मौत हो गई. वैज्ञानिक मथुरा के रहने वाले थे. रविवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उनके एक परिचित उन्हें हॉस्पिटल ले गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने ब्रजगोपाल को मृत घोषित किया था. जानकारी के अनुसार, मृतक वैज्ञानिक इंदौर के सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में दवाइयों पर रिसर्च करने के लिए आते रहते थे और कैंसर की दवाई पर प्राइवेट लैब में शोध कर रहे थे. वह 2 दिन से विजय नगर स्थित एक होटल में रह रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने वैज्ञानिक ब्रजगोपाल शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
हर्बल प्रोडक्ट कंपनी के दवाइयों पर कर रहे थे शोध
दरअसल, वैज्ञानिक ब्रजगोपाल शर्मा हैदराबाद की एन.बी.आई हर्बल प्रोडक्ट कंपनी में दवाइयों पर शोध करते थे और मैनेजर की पोस्ट पर काबिज थे. वे इंदौर में अक्सर दवाइयों पर शोध करने के लिए आते थे. बताया जा रहा है कि इस बार भी वे कैंसर की दवा पर शोध करने के लिए इंदौर आए थे. वहीं वैज्ञानिक के बड़े भाई बी.के. शर्मा के द्वारा बताया गया कि लैब के मालिक के द्वारा लगभग रात के 11 बजे हमें जानकारी दी गई थी कि हमारे भाई की तबीयत क्रिटिकल है और हमें इंदौर आने के लिए कहा गया था. यहां पहुंचने के बाद हमें जानकारी मिली कि अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. वे अपने शोधों के कारण बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे थे. यही वजह है कि उनका नाम अमेरिका की जनरल बुक्स में भी नाम प्रकाशित हो चुका है.
क्या कहा जांच अधिकारी ने?
वहीं भाई ने शर्मा की मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि 7 दिन का उनका लैब में कार्यक्रम था और पिछले 6 दिनों से सब कुछ ठीक था, लेकिन शोध पूरा होने के एक दिन पहले उनकी मौत हो जाना कहीं ना कहीं संदेहास्पद है. वहीं, विजयनगर थाने के जांच अधिकारी बीके जाटव ने बताया कि मृतक 2 दिन से अशोका होटल में रह रहे थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें शेल्बी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि कि वह 6 दिन से इंदौर में थे. इसके पहले वह किसी और होटल में ठहरे थे. परिजन द्वारा मौत को संदिग्ध माना जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और परिजन के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.