MP Urban Body Election: नगरीय चुनाव का प्रचार थमने से लोगों को राहत, लाउडस्पीकर की आवाज से मिला छुटाकारा
Indore News: अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार थमने के बाद लोगों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा चुनाव प्रचार थमने से राहत मिली है. लाउडस्पीकर की आवाज से छुटकारा मिला है.
MP News: मध्य प्रदेश में नगरीय चुनाव के अंतिम दौर का चुनाव प्रचार थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है. राज्य भर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार चुनाव निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार भले थम गया हो लेकिन इस चुनाव प्रचार से लोगों को जो दिक्कत हुई इसका कोई हिसाब नहीं है. अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार थमने के बाद लोगों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार थमने से लोगों को शांति मिली है. लाउडस्पीकर की आवाज से छुटाकारा मिला है.
चुनाव प्रचार के शोर से परेशानी
लोगों ने बताया कि जिस तरह से प्रचार करते हुए ढ़ोल नगारे बजाए जा रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान गली-मोहल्ले में हर 5 मिनट के बाद कोई ना कोई दल का चुनाव प्रचार लाउडस्पीकर पर होता था जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.
शहर के सदर बाजार के यूपीएससी की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने कहा कि अगर कोई पारिवारिक कार्यक्रम या कोई महामारी (कोरोना जैसी बीमारी) हो तो इस सब के लिए सरकार की ओर से जिम्मेदार अधिकारी नियम-कानून की एक लम्बी गाइडलाइन जारी करते हैं. वे उसका बखूबी पालन भी करवाते हैं. लेकिन चुनाव की बात आते ही ये कानून ओर नियम कहां जाते हैं, ये समझना समझ से परे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान करना देश के नागरिकों का अधिकार और जिम्मेदारी भी है, जिसे हर देशवासी बखूबी निभाता है.
MP Politics: दिग्विजय सिंह ने कहा- दोहरा मापदंड अपना रही है बीजेपी, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं