Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर धर्म के नाम पर लोगों को बहला फुसलाकर कर और लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है. गरीब बस्तियों में रह रहे परिवारों के बीच जाकर उनके बच्चो को अच्छी शिक्षा और शादी करवाने का झांसा देकर क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने वाले 4 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


वहीं, पूरे मामले में जांच अधिकारी शेषपाल सिंह ने बताया कि थाना बाणगंगा पर हिंदू संगठन के द्वारा मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि ये चारों युवक (नाम गणेश, यश, दूल्हे सिंह और अन्य) बाणगंगा थाना इलाके के कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में रहने वालों को लालच दे रहे थे कि अगर क्रिश्चियन धर्म अपना लिया तो बच्चों का अच्छे स्कूलों में दाखिला और अच्छी शादी करवाएंगे. 


धारा 295 के तहत केस दर्ज
चारों युवकों के पास से क्रिश्चियन मशीनरी की किताबें और अन्य संबंधित सामग्री भी मिली है. पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 295 के तहत केस दर्ज किया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


प्यार के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने के कई केसेस
गौरतलब है कि इंदौर में लगातार हिन्दू समुदाय के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, कुछ गैर-हिन्दू युवकों के द्वारा हिन्दू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाने संबंधित कई मामले सामने आए हैं.